6,6,6,6,4,4..., रणजी खेलने पहुंचे शुभमन गिल ने मचाया गदर, सहवाग मोड में गेंदबाजों के बने काल, मात्र 33 गेंदों में ठोका 140 रन
Published - 08 Feb 2025, 07:15 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज में शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है। नागपुर टेस्ट में इस युवा बल्लेबाज ने टीम के लिए उप कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए थे। हालांकि, वह महज 13 रन से अपना शतक पूरा करने से रह गए, लेकिन उनकी इस पारी के दम पर भारत ने उस मुकाबले को 4 विकेट से अपना नाम कर लिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा रणजी ट्रॉफी में भी शुभमन (Shubman Gill) का बल्ला जमकर आग उगलता है। एक मैच में उन्होंने सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए थे।
33 गेंदों पर ठोके 140 रन
क्रिकेट के पारंपरिक शॉट्स से रनों का अंबार लगाने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन उनकी एक शानदार पारी रणजी ट्रॉफी 2018 में देखने को मिली थी, जब उन्होंने महज 33 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए थे।
दरअसल, पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 328 गेंदों पर 268 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 29 चौके और 4 छक्के मारे थे। उन्होंने इस मैच में 29 चौको से 116 रन बनाए थे, जबकि 6 छक्कों की मदद से उन्होंने 24 रन ठोके थे। इस तरह उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 140 रन बाउंड्री से बनाए थे।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ था मैच
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने उनका यह निर्णय एक दम सही साबित कर दिया। तमिलनाडु की पहली पारी को पंजाब के गेंदबाजों ने 215 रन पर समेट दिया था। इसके बाद बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्कोर बोर्ड पर 479 रन लगा दिए थे। पंजाब की और से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे अधिक 268 रन बनाए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे, जिसके बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। शुभमन (Shubman Gill) के दमदार दोहरे शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें- आखिरकार खुल गई उमेश यादव की किस्मत, IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल! अनसोल्ड होने का हटा धब्बा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे ODI के लिए रोहित ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, यशस्वी समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, विराट पर बड़ी अपडेट
Tagged:
shubman gill Ranji Trophy 2024-25