रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये बल्लेबाज, टैलेंट में बिल्कुल कोहली-धोनी जैसा है
Published - 08 Feb 2025, 07:27 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन वनडे में कमाल का रहा है। बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी निभाते दिखाई देते हैं। रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक ठोकने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, तो वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग में पैदा होने की बड़ी सजा मिल रही है। इस खिलाड़ी ने में टैलेंट बिल्कुल विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
वापसी का कर रहे हैं इंतजार
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले करुण नायर करीब 8 साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की आकर्षक औसत और 124 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 779 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक ठोका था।
लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद उनकी वापसी की राह पहले से और मुश्किल होती दिखाई दे रही है। सबको उम्मीद थी कि विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है, लेकिन रोहित और अजीत अगरकर का इस मौके पर कुछ और ही मानना था।
टेस्ट में ठोका था तिहरा शतक
करुण नायर ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक ठोका था। वह ऐसा करने वाले भारत के लिए सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट में प्रतिनिधित्व करने के अधिक मौके नहीं मिले हैं। करुण ने भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की शानदार औसत से 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है। वहीं करुण भारत के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत के साथ 46 रन बनाए हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- आखिरकार खुल गई उमेश यादव की किस्मत, IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल! अनसोल्ड होने का हटा धब्बा
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में सिर्फ बलि का बकरा बनने के लिए आता है ये खिलाड़ी, गंभीर-रोहित बर्बाद करने पर तुले हैं करियर
Tagged:
karun nair Virat Kohli Rohit Sharma