Team India: मेलबर्न में मुकाबला गंवाने के बाद सिडनी में भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। नए कप्तान के नेतृत्व में उतरी टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पिछले मुकाबलों से जैसा ही रहा। पर्थ की पहली पारी, एडिलेड, गाबा और मेलबर्न में लगातार फेल होने का सिलसिला सिडनी में भी जारी रहा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।
इसके बाद बुमराह को कप्तान बनाया गया। मगर कप्तान बदलने के बाद भी भारत का प्रदर्शन पहले जैसा ही बना हुआ है। वहीं, सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जो कि अब भारत पर पूरी तरह से बोझ बन चुका है। ना ही वह खिलाड़ी बल्लेबाजी में रन बना पा रहा है और ना ही वह विकेट लेने में सफल हुआ है। फील्डिंग के दौरान भी यह खिलाड़ी सुस्त ही दिखाई दिया है।
भारत की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप
सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया (Team India) में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया तो वहीं, आकाश दीप को पीठ में दर्द की वजह से बाहर बैठना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पंत को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली जैसे सितारों से सजी टीम पहली पारी में 200 का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष कर रही है।
टीम इंडिया के लिए बोझ बना यह खिलाड़ी
भारत (Team India) के लिए करो या मरो मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली सिडनी टेस्ट में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। कोहली 69 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। इस बार भी विराट कोहली के आउट होने का तरीका बाकी पिछली पारियों जैसा रही रहा। ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में बल्ले का बाहरी किनारा लगा और इसके बाद गेंद सीधा स्लीप में चली गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे ब्यू वेबस्टर ने कोहली को शानदार कैच लपककर चलता किया। कोहली के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद अब वह टीम इंडिया पर बोझ बनते जा रहे हैं। इस सीरीज में पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को हटा दिया जाए तो वह सिर्फ 84 रन ही बना पाए हैं। उनके इस बदहाल प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन उनको लगातार मौका दे रहे हैं, लेकिन वह हर बार उन मौकों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।
कोहली का खराब दौर जारी
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को खराब फॉर्म के बावजूद लगातार मौके मिल रहे हैं। कोहली ने अपनी पिछली 42 पारियों में सिर्फ चार शतक बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतक निकले हैं। साल 2024 में कोहली ने भारत के लिए 19 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 24.5 की साधारण औसत के साथ 417 रन बनाए हैं। हैरानी की बात है कि कोहली के बार-बार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया जा रहा है।
कोहली का यह हाल सिर्फ टेस्ट में नहीं है बल्कि एकदिवसीय और टी20 में भी जारी है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट (Team India) इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि कोहली सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कोई बड़ी पारी खेलने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन