चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करोड़ों फैंस को रूला गया ये भारतीय गेंदबाज, संन्यास का किया ऐलान, नहीं मिल रहा था मौका

Published - 10 Jan 2025, 09:50 AM

This Indian bowler Varun Aaron made millions of fans cry before Champions Trophy 2025 he announced h...

Varun Aaron: भारतीय टीम (Team India) के इतिहास में कई ऐसे दमदार खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत और प्रतिभा से टीम में जगह तो हासिल की लेकिन अपना करियर बड़ा नहीं बना सके। कुछ ही मैच खेलने के बाद ही इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) से दूर रहने के बाद 35 वर्षीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन (Varun Aaron) ने संन्यास की घोषणा कर दी है। महज 18 मैच खेलने के बाद ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया।

टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

varun aaron

हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो वरुण आरोन (Varun Aaron) हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर फैंस को अपने संन्यास की जानकारी दी। दस सालों तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया।

साल 2014 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम (Team India) में जगह देना बंद कर दिया था। वरुण आरोन (Varun Aaron) ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में की थी। लेकिन इंजरी की वजह से वह इसको बड़ा नहीं बना सके और 18 मैच खेलने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

पोस्ट जारी कर कही यह बात

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वरुण आरोन (Varun Aaron) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी कर लिखा कि वह अपने उस सफर को अलविदा कह रहे हैं जिससे उन्हें सबसे ज्यादा प्यार है। उन्होंने लिखा,

“पिछले 20 सालों से मैं तेज गेंदबाजी का लुत्फ उठाता आया हूं। लेकिन आज मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं उस लक्ष्य को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पूरी तरह से अपने में समाहित कर लिया है। अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही उस खेल से गहराई से जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है। तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा रहेगा। भले ही मैं क्रिकेट मैदान पर न उतरूं”

इन्हें कहा धन्यवाद

वरुण आरोन (Varun Aaron) ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में बीसीसीआई और अपने परिवार समेत तमाम उन लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनका इस सफर में सहयोग दिया था। उन्होंने कहा,

“भगवान, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना मेरे लिए यह सफर तय करना संभव नहीं होता। पिछले कुछ सालों में मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा है। बार-बार वापसी करनी पड़ी। यह केवल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो, प्रशिक्षकों और कोचों के अथक समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया। मैं बीसीसीआई, जेएससीए, रेड बुल, एसजी क्रिकेट और एमआरएफ टायर्स को भी अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

गौरतलब है कि वरुण आरोन का करियर इंजरी सर प्रभावित रहा है। बार-बार चोटिल होने की वजह से वह टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए। भारत के लिए 18 मैच खेलते हुए उनके 29 सफलताएं लगी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! मोहम्मद शमी नहीं ये युवा तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस, 155kmph से करता है बॉल

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वनडे सीरीज से विराट कोहली बाहर! ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा नंबर-3 की पोजीशन पर रिप्लेस

Tagged:

indian cricket team Champions trophy 2025 Varun Aaron
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.