कप्तानी मिलते ही घमंड में आया ये भारतीय ऑलराउंडर, बल्ला चलाना ही भूल गया बल्लेबाज, ये आंकड़े देख शर्म से झुक जाएंगी आपकी आंखें
Published - 29 Dec 2024, 06:02 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है और सीरीज एक रौमांचक मोड़ पर खड़ी है।
भारत (Team India) की तरफ से एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि कप्तानी मिलते ही बल्ले से प्रदर्शन करना ही भूल चुका है। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में लगातार गिरावट हो रही है। इस खिलाड़ी का कप्तानी मिलने के बाद बल्लेबाजी में रिकॉर्ड देखने के बाद आपको भी शर्म आ जाएगी…
बल्ले से फ्लॉप हुआ टीम का कप्तान
भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेल जा रही है और उत्तर प्रदेश की टीम की कमान बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को सौंपी गई है। लेकिन जब से उन्हें टीम की कमान मिली है उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू यूपी की कप्तानी कर रहे हैं। रिंकू सिंह ने अपना पिछला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने केवल 1 रन बनाया था।
पहली बार मिली यूपी की कप्तानी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही टीम की कप्तानी दी गई है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभालते हुए आ रहे थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भुवनेश्वर ही यूपी के कप्तान थे। रिंकू सिंह ने घरेलू क्रिकेट लिस्ट ए में 60 मैच खेले हैं जिसकी 54 पारियों में उनके बल्ले से 1955 रन आए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.68 का रहा है और उन्होंने एक शतक भी जड़ा है।
फॉर्म में वापसी का इंतजार
रिंकू सिंह का बल्ला बीते काफी समय से खामोंश ही नजर आ रहा है। टीम इंडिया (Team India) के लिए केलते हुए भी बीते कुछ मैचों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं। साउथ अफ्रीका के साथ हुई 4 मैचों की सीरीज में उनका बल्ला बिल्कुल शांत नजर आ या वो सीरीज में केवल 28 रन ही बना पाए। इससे पहले हुई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी एक ही पारी में उनके बल्ले से अर्दशतक आया था। इसी के साथ अब घरेलू क्रिकेट में कप्तानी मिलने के बाद उनका प्रदर्स गिरता जा रहा है।
यह भी पढ़िए- वेस्टइंडीज से 3 वनडे मैच खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, शुभमन गिल कप्तान