आर अश्विन की नहीं खलेगी अब भारत को कमी, गंभीर ने ढूंढ निकाला है उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट, जो गेंद और बल्ले से करता है शिकार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब टीम इंडिया को उनकी कमी नहीं खलेगी। कोच गौतम गंभीर ने उनका एक रिप्लेसमेंट...

author-image
CAH Cricket
New Update
R Ashwin

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज जीत का फैसला आखिरी मुकाबले से होता हुआ दिखाई दे सकता है और टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब टीम इंडिया को उनकी कमी नहीं खलेगी। कोच गौतम गंभीर ने उनका एक रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है जो कि गेंद औऱ बल्ले दोनों से ही खतरनाक नजर आ रहा है…

यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी को फिर जगह नहीं, ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी शामिल

अश्विन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्वनि (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अचानक लिए गए उनके इस फैसले के चलते हर कोई हैरान नजर आया। आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और घरेलू सीरीज में तो उनका दबदबा देखने को मिलता था। ऐसे में उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट भी मिल चुका है। 

अश्विन को रिप्लेस करने को तैयार ये खिलाड़ी

R Ashwin

इस सीरीज में अश्विन (R Ashwin) को रिप्लेस करने के लिए वाशिंगटव सुंदर तैयार नजर आ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सुंदर ने अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया था इसके बाद उनको मेलबर्न में खेलने का मौका मिल रहा है जिसमें उन्होंने गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। नितीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतक भी जड़ा।

सुंदर का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई अहम मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया है। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ही डेब्यू किया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही दमदार नजर आया था। हाल ही में हउई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही थी। अब तक खेले 7 मुकाबलों की 13 पारियों में उनके बल्ले से उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं तो वहीं बल्ले से उन्होंने 48 की औसत से 387 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़िए- न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, 15 महीने से बना है टीम इंडिया पर बोझ, फिर भी बाहर नहीं होता ये खिलाड़ी

 

r ashwin Border Gavaskar Trophy 2024-25 Washington Sundar