चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में हुई इस खूंखार 30 वर्षीय खिलाड़ी की एंट्री, इस तेज गेंदबाज को किया रिप्लेस

Published - 09 Feb 2025, 10:09 AM

Corbin Bosch New SA Team

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होगी। पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी सौंपी गई है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से 10 दिन पहले इस टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। अनुभवी गेंदबाजों को बाहर कर इस 30 वर्षीय खूंखार गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल किया है। खास बात यह है कि अब तक इस खूंखार खिलाड़ी ने अपने करियर में सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स और कप्तान ने इस खिलाड़ी पर अधिक भरोसा जताया है।

इस टीम ने किया बड़ा बदलाव
Corbin Bosch SA

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। अफ्रीकाई टीम इस समय अपने तेज गेंदबाजों की इंजरी से जूझ रही है। इससे पहले प्रोटियाज ने अपनी 15 सदस्यीय दल में एनरिक नॉर्खिया को शामिल किया था, लेकिन वह इससे पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए थे, इसके बाद प्रोटियाज बोर्ड ने गेराल्ड कोएत्जी को मौका दिया गया, लेकिन वह भी चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें भी बाहर होना पड़ा। अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर 30 वर्षीय तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को मौका दिया है। साथ ही कॉर्बिन को न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है।

अब तक ऐसा रहा है करियर

30 वर्षीय तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने 22 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जिसके बाद वह अब तक सिर्फ 1 वनडे खेलने में सफल रहे हैं। एक वनडे में उन्होंने एक विकेट हासिल किया है और बल्ले से नाबाद 40 रन बनाए थे। खास बात यह है कि कॉर्बिन बॉश गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम है, जिसके चलते उन्हें एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।

कॉर्बिन बॉश ने अब तक कुल 32 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 547 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं, इतने ही मैचों में वह 38 विकेट झटक चुके हैं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बॉश किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाते हैं।

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट में हुई वापसी, तो इस युवा खिलाड़ी को देना होगा अपनी जगह का बलिदान, भारत का माना जा रहा है अगला कप्तान

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6…. धोनी के चेले की आई आंधी, 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के उड़ाए होश

Tagged:

Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy SOUTH AFRICA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.