चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट में हुई वापसी, तो इस युवा खिलाड़ी को देना होगा अपनी जगह का बलिदान, भारत का माना जा रहा है अगला कप्तान

Published - 09 Feb 2025, 09:43 AM

Cheteshwar Pujara Come Back

Cheteshwar Pujara: द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 7 मैच की 9 पारियों में 44 से ज्यादा की औसत से 400 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 1 शतक और एक अर्धशतक बनाया है। इस प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम में वापसी हो सकती है, तो एक युवा खिलाड़ी को अपने स्थान का बलिदान देना पड़ सकता है।

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
Shubman Gill Test Match

टीम इंडिया के अगले कप्तानों की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है। शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी किया करते हैं, लेकिन खास बात यह है कि उनसे पहले यह स्थान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ही था। लेकिन 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले पुजारा के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया गया, लेकिन अब तक वह इस स्थान पर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। शुभमन ने भारत के लिए टेस्ट में 17 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 37.74 साधारण औसत के साथ सिर्फ 1019 रन बनाए थे। इस नंबर पर वह तीन शतक और तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं।

पुजारा के आंकड़े कमाल

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के लिए नंबर तीन पर 94 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 155 पारियों में उन्होंने 44.41 की दमदार औसत के साथ 6529 रन बनाए हैं। इस स्थान पर पुजारा ने भारत के लिए 18 शतक और 32 अर्धशतक ठोके हैं। लेकिन पुजारा ने भारत के लिए साल 2023 में पांच टेस्ट की 8 पारियों में महज 25.85 की औसत से 181 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था। वह इन 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ठोकने में सफल रहे थे, जिसके चलते सेलेक्टर्स ने पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बता दें कि, पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की शानदार औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के स्टेडियम में हो रहे हादसे, बाल-बाल बची इस खिलाड़ी की जान, अब टूर्नामेंट कैंसिल होना तय!

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने के बंद हुए सभी दरवाजे!, अब संन्यास ही लेने का बचा है आखिरी विकल्प

Tagged:

shubman gill Cheteshwar Pujara century cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.