6,6,6,6,6,6…. धोनी के चेले की आई आंधी, 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के उड़ाए होश

Published - 09 Feb 2025, 08:23 AM

Narayan Jagadeesan Dhoni Team

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देते हैं। इस साल भी वह येलो आर्मी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें पहले उनके चेले ने अपना दम दिखा दिया है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को पस्त कर दिया है। धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेल चुके इस धाकड़ खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर इसकी टीम ने मुकाबला 435 रन के बड़े अंतर से जीतकर तहलका मचा दिया।

40 गेंदों पर ठोके 190 रन

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके नारायण जगदीसन ने घरेलू क्रिकेट में जमकर गदर काट रखा है। तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन ने साल 2022 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में बल्ले से खूब तबाही मचाई थी। 21 नवंबर 2022 को तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में अरुणाचल के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए बेहद खराब निर्णय साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम के दो विस्फोटक बल्लेबाज नारायण जगदीसन और साई सुदर्शन ने पहली गेंद से ही अरुणाचल के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी थी। इस मुकाबले में नारायण जगदीसन ने कुल 141 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने कुल 277 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में कुल 25 चौके और 15 छक्के शामिल थे। खास बात यह थी कि उन्होंने महज 40 गेंदों पर चौको-छक्कों की मदद से 190 रन ठोक दिए थे। जबकि उन्होंने 277 रन की दमदार पारी 196.45 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ खेली थी।

तमिलनाडु ने बनाए 500 रन

इस मुकाबले में नारायण जगदीसन महज 23 रन से अपना तिहरा शतक ठोकने से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी के दम पर तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जगदीसन के अलावा इस मैच में साई सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे। खास बात यह रही कि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38.3 ओवर में 416 रन की अद्भुत साझेदारी निभाई थी।

लेकिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद 448 के स्कोर पर जगदीसन बड़ा शॉट्स खेलने के प्रयास में आउट हो गए। वहीं, 507 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी अरुणाचल की टीम 28.4 ओवर में 78 रन पर ढेर हो जाती है और यह मुकाबला 435 रन के बड़े अंतर से गंवा देती है। अरुणाचल प्रदेश की ओर से कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार करने में असफल रहा था, जबकि सिर्फ चार खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे। अरुणाचल के कप्तान कामशा यांगफो ने सबसे अधिक 17 रन बनाए थे।

चेन्नई के लिए खेल चुके हैं जगदीसन

तमिलनाडु के 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज नारायण जगदीसन आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में पहली बार नारायण जगदीसन को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा था, लेकिन उन्हें 2020 में डेब्यू करने का मौका मिला। तब उन्होंने 5 मैच में 16.50 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए थे। इसके बाद 2022 में इस खिलाड़ी ने सीएसके के लिए सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 40 रन बनाए थे, जिसके बाद सीएसके ने इन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन मिनी ऑक्शन में उन्हें 90 लाख में केकेआर ने खरीदा और 2023 में केकेआर के लिए 6 मैच में 89 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें यहां से भी रिलीज कर दिया गया और 2024, 2025 में वह अनसोल्ड रहे।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने के बंद हुए सभी दरवाजे!, अब संन्यास ही लेने का बचा है आखिरी विकल्प

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही संन्यास लेने का बना लिया है मन! इस फॉर्मेट को कह सकते हैं अलविदा

Tagged:

Narayan Jagadeesan csk MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.