IND U19 vs AUS U19: 18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से चटाई धूल

Published - 22 Sep 2024, 10:34 AM

this 18 year old indian player created chaos ind u19 team defeated aus u19 team by 7 wickets

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट (IND U19) टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम टीम के बीच 3 वन डे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पुडुचेरी में खेला गया। इस मुकाबले में बारतीय टीम ने शानदरा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट को रौंद दिया।

भारत (IND U19) ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को महज 184 के स्कोर पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 साल के भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की भारत को मैच जिता दिया।

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय

IND U19 टीम ने जीता पहला मुकाबला

तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बड़ी आसानी से भारत (IND U19) ने अपने नाम कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत संभली हुई रही लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 184 के स्कोर तक पहुंच पाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और 32 रन पर ही टीम के 3 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। इसके बाद कार्तिकेय (85) और कप्तान मोहम्मद अमान (58) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत इंडिया अंडर 19 टीम ने जीत हासिल कर ली।

IND U19 टीम के इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम

इंडिया अंडर 19 टीम (IND U19) की जीत में 18 साल के कार्तिकेय ने अहम योगदान दिया है। उनके शानदार अर्धशतक ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और जीत तक पहुंचाया। 85 रनों की अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और 2 छक्के लगाए। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाया। उनके साथ भारतीय अंडर 19 टीम (IND U19) के कप्तान मोहम्मद अमान ने भी 58 रनों की पारी खेली। कार्तिकेय और मोहम्मद अमान ने 153 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।

सीरीज में IND U19 टीम ने बनाई बढ़त

तीन मैचों की सीरीज में इंडिया अंडर 19 (IND U19) टीम ने पहले मैच में जीत हासिल कर के तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 23 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम उस मैच में भी जीत हासिल कर के सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है। आने वाले मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वापसी के लिए तैयार रहेगी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चटाई धूल

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, दिलीप ट्रॉफी में गेंदबाजों की खड़ी कर दी खटिया

Tagged:

IND U19 vs AUS U19 team india india u19 Samit Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.