यशस्वी जायसवाल समेत ये 4 खिलाड़ी करेंगे एडिलेड ODI में बेंच गर्म, कोच गंभीर किसी भी कीमत में नहीं देंगे प्लेइंग-XI में मौका
Published - 22 Oct 2025, 04:01 PM | Updated - 22 Oct 2025, 04:14 PM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेला गया जहां पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। दूसरे वनडे मुकाबले में यह चार खिलाड़ी बेंच गर्म करते ही नजर आ सकते हैं।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) समेत ये 4 खिलाड़ियों को शायद ही हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका देते दिखाई दें। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह 4 खिलाड़ी।
एडिलेड वनडे में इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर इस मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार होती है तो भारत के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी।
ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बिल्कुल भी रिस्क लेते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा इन चार खिलाड़ियों को शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दें। चलिए आपको उन चारों खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
इन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका नहीं देंगे Gautam Gambhir
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम दिखाई दे रही है। इस मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात की जाए तो पहले वनडे में जो प्लेइंग इलेवन खेली थी वह इस प्लेइंग इलेवन को एक और मौका देते हुए नजर आ सकते हैं। गंभीर कंसिस्टेंट तौर पर खिलाड़ियों को मौका देना पसंद करते हैं।
Yashasvi Jaiswal समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले की बात की जाए तो हेड कोच गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को शायद ही प्लेइंग 11 में मौका देते दिखाई दें। यह खिलाड़ी एक बार फिर से बेंच गर्म करते ही दिखाई देंगे।
पहले वनडे में भी नहीं खेले थे यह चारों खिलाड़ी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले की बात की जाए तो पहले वनडे में भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चारों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया था। पहले वनडे में इन चारों में से किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब इस मुकाबले में भी यह चारों खिलाड़ी डगआउट में ही बैठे हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal की चमकी किस्मत, खेलेंगे एडिलेड में होना वाला दूसरा ODI, इस बल्लेबाज की खायेंगे जगह