भारत-पाकिस्तान के इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने की है 2 शादियाँ

Table of Contents
बॉलीवुड में आपने अक्सर दो या अधिक शादियां करते तो सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है भारतीय तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी दो शादियां की हैं. शादी को अकसर अटूट बंधन कहा जाता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता उम्मीद के मुताबिक टिक नहीं पाता और टूट जाता है.
लाइफ में अपने पार्टनर के साथ कौन खुश नहीं रहना चाहता है. लेकिन हर किसी के जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं कि जब पार्टनर के साथ रहना मुश्किल हो जाए तो तलाक लेना पड़ता है. ऐसे में लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लेने होते हैं. इस दौरान उन्हें दूसरी शादी के बारे में भी सोचना पड़ता है.
कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो क्रिकेट के मैदान में काफ़ी कामयाब होते हैं और अपने खेल से देश और टीम का नाम रोशन करते हैं, लेकिन अपनी निजी ज़िंदगी में उथल-पुथल महसूस करते हैं. ऐसा किसी की ज़िंदगी में भी हो सकता है, लेकिन जब सेलिब्रटी की ज़िंदगी की कश्मकश भरी होती है तो बात दुनिया के सामने जल्दी आ जाती है.
इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम यहां ऐसे 5 भारतीय तथा पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर चर्चा कर रहें हैं जिन्होंने एक से ज़्यादा बार शादियां की हैं. इनमें कई दिग्गजों का नाम भी शामिल है.
शोएब मलिक
हर क्रिकेट फ़ैन जानता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी की है. ये ऐसी शादी थी जिनको भारत और पाकिस्तान के लगभग सभी न्यूज़ चैनलों ने जमकर प्रसारित किया था. हालाँकि कई लोग इन दोनों की शादी के ख़िलाफ़ भी थे, लेकिन सानिया और शोएब ने अपने रिश्ते को बख़ूबी निभाया है.
सानिया ने हाल में ही शोएब के बेटे इज़हान को जन्म दिया है. हांलाकि शायद सभी को इस बात की ख़बर नहीं होगी कि सानिया से पहले शोएब एक बार पहले भी शादी कर चुके हैं. जब शोएब और सानिया की शादी होने वाली थी तभी आएशा सिद्दीक़ी नाम के महिला ने दावा किया कि साल 2002 में उनकी शादी शोएब मलिक से हुई थी.
जिसको लेकर आएशा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. शोएब ने मामला रफ़ा दफ़ा करने के लिए आएशा को क़ानूनी तौर पर तलाक दे दिया, फिर शोएब और सानिया की शादी हो सकी.
दिनेश कार्तिक
10 साल की उम्र से क्रिकेट सीख रहे भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2002 में अपना पहला फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेला था. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में शानदार खेल दिखाने के बाद उसी साल कार्तिक का चयन भारत की वनडे और टेस्ट टीम में हो गया. इस दौरान उनका बचपन की दोस्त निकिता से अफेयर चलता रहा.
कार्तिक ने निकिता के साथ चले लंबे अफेयर के बाद 2007 में उनसे शादी कर ली. दोनों लगभग पांच साल साथ रहे, उनका ये रिश्ता 2012 में टूट गया. आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक की पत्नी निकिता और मुरली विजय के अफेयर का पता चला. जब यह बात कार्तिक को मालूम हुई, तो उन्होंने निकिता से तलाक लेने का फैसला कर लिया.
तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. इस घटना के बाद कार्तिक पूरी तरह से टूट गए थे. कार्तिक अपनी निजी जिंदगी में आए भूचाल से अकेले ही जूझ रहे थे, कि उनके जीवन में एंट्री हुई भारत की इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की. कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी. जल्द ही दोनों ने शादी कर ली.
वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने देश के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले हैं. साल 1995 में हुमा मुफ़्ती से शादी की थी. वसीम और हुमा के 2 बेटे हैं जिनका नाम तहमूर और अकबर है.
तहमूर का जन्म साल 1995 और अकबर का जन्म साल 2000 में हुआ था. साल 2009 में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कई अंगों के फ़ेल होने की वजह से हुमा का निधन हो गया था. वसीम अकरम ने अगस्त 2013 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शानेरा थॉम्पसन से अपनी दूसरी शादी कर ली.
दोनों की मुलाक़ात मेलबर्न में साल 2011 में हुई थी. इसके बाद वसीम लाहौर छोड़कर कराची चले गए और अपने परिवार के साथ रहने लगे. 27 दिसंबर 2014 को शानेरा ने वसीम की बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बेटी का नाम आइला सबीन रोज़ अकरम रखा.
इमरान खान
इमरान ख़ान आज किसी पहचान के मोहताज, वो दुनिया के पहले ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो अपने देश के प्रधानमंत्री बने. भले ही वो एक वक़्त दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफ़ी उथल पुथल से भरी रही. जब वो कुंवारे थे तब उनके साथ कई महिलाओं का नाम जुड़ा था. उन्होंने 3 शादियां की हैं.
उनकी पहली शादी साल 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से पेरिस में हुई थी, जेमिमा और इमरान के 2 बेटे हैं जिनका नाम हैं सुलेमान और क़ासिम हैं. ये रिश्ता महज़ 9 साल ही टिक पाया और दोनों के बीच तलाक हो गया. साल 2015 में इमरान ने लीबिया की पत्रकार रेहम ख़ान से शादी कर ली, ये रिश्ता महज़ 9 महीने ही बरकरार रहा और दोनों के रास्ते जुदा जुदा हो गए.
फ़रवरी 2018 में इस बात की पुष्टि हुई कि इमरान ख़ान ने आध्यात्मिक गुरु बुशरा बीवी से शादी कर ली है. हांलाकि इन दोनों की शादी की ख़बरें साल 2016 से ही मीडिया की सुर्ख़ियों में थी. इमरान ने बताया कि उनकी ज़िंदगी में सूफ़िज़म का बहुत महत्व है, यही वजह है कि वो और बुशरा क़रीब आ गए.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन आखिरी बार 20 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे. अजहरुद्दीन भारत के बेहतरीन बल्लेबाज के साथ सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. हालांकि साल 2000 में मैच फीक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया और उनका क्रिकेटिंग करियर वहीं ठहर गया.
इसके बाद से अजहरुद्दीन क्रिकेट से अक्सर दूर ही रहे. कुछ एक अनाधिकारिक मैचों को छोड़कर उन्हें कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया. क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी वो लगातार मीडिया का केंद्र बने रहे. इनमें से एक कारण उनकी दो शादियों का भी है.
दरअसल उनकी पहली पत्नी नौरीन थीं, जिनसे उन्हें दो बेटे हैं. 1996 में उन्होंने नौरीन को तलाक देकर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से विवाह कर लिया था. ऐसा कहा जाता है कि 2010 में अजहरुद्दीन, संगीता से भी अलग हो गए थे. हालाँकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. भारत के लिए अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट और 334 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले.