साल 2025 में संन्यास लेने वाले हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 3 ICC ट्रॉफी जीतने वाला लिस्ट में शामिल

साल 2024 की तरह की इस साल भी भारत के यह पांच धुरंधर खिलाड़ी क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। इस लिस्ट में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान भी शामिल है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma Retriment

Indian Players Retirement: साल 2024 क्रिकेट फैंस के लिए मिला-जुला रहा था। बीते साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मशहूर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से लेकर भारत के रविचंद्रन अश्विन तक शामिल हैं। अश्विन 2024 में संन्यास (Indian Players Retirement) लेने वाले अंतिम खिलाड़ी थे।

जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ने टी20आई वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हालांकि, वह लीग मुकाबले खेलते रहेंगे। 2024 की तरह ही 2025 में भी यह पांच खिलाड़ी अपने फैंस को झटका दे सकते हैं। खबरें हैं कि साल 2025 में भारत के यह स्टार खिलाड़ी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते संन्यास लेगा तो कोई उम्र के कारण इसे अलविदा कह देगा।

रोहित करेंगे संन्यास की घोषणाRohit Sharma Retriment

कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। एक तरफ उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो दूसरी तरफ भारत को घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। रोहित का प्रदर्शन टेस्ट में लगातार गिरता जा रहा है। ना ही वह रन बना पा रहे हैं और वना ही उनकी कप्तानी में पहले वाली बात दिखाई दे रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास (Indian Players Retirement) का ऐलान कर सकते हैं। 37 वर्षीय रोहित के लिए यह फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लेकिन, खबरों की मानें तो वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा भारत के लिए 67 टेस्ट में 4301 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 12 शतक दर्ज हैं।

अजिंक्य रहाणे भी कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तूफान मचा दिया था। 36 वर्षीय रहाणे ने उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम में वापसी अब मुश्किल होती दिखाई दे रही है। रहाणे ने जुलाई 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर हैं। रोहित की तरह की रहाणे भी अपने करियर को लेकर इस साल बड़े फैसले ले सकते हैं। बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं।

ईशांत शर्मा का होगा आखिरी साल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। भारत के लिए वह 430 से अधिक विकेट झटक चुके हैं। जबकि उन्होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 36 साल का यह धाकड़ तेज गेंदबाज काफी समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा है, लेकिन 2025 में अब यह खिलाड़ी अपने करियर को समाप्ति के मोड़ पर लेकर जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 में ईशांत शर्मा संन्यास (Indian Players Retirement) की घोषणा कर सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा ले सकते हैं संन्यास

लिस्ट में चौथा नाम चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा भारत के लिए सिर्फ टेस्ट मुकाबले खेलते दिखाई देते हैं। उन्होंने साल 2014 में भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। जबकि वह भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट मुकाबलों में 7195 रन बना चुके हैं। 36 वर्षीय पुजारा भी इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Indian Players Retirement) कह सकते हैं। बता दें कि, पुजारा को भारत के लिए एक भी टी20आई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। 

धोनी को होगा आखिरी आईपीएल !

धोनी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Indian Players Retirement) कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। थाला 2008 से येलो आर्मी का हिस्सा हैं। हालांकि, 43 साल के हो चुके धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20आई विश्व कप 2007, वनडे विश्व कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीत हासिल की थी वह भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं।
 

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा से छीन ली कप्तानी, जसप्रीत बुमराह नहीं 24 साल के इस खिलाड़ी को सौंप दी कमान

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए भी सिडनी टेस्ट साबित होने वाला है आखिरी, पूरी सीरीज बनकर रहा बोझ

ICC Trophy Rohit Sharma Retirement ms dhoni retirement