Rohit Sharma: भारत के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। 2024 में 17 साल बाद भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता तो इसी साल घर में न्यूजीलैंड के हाथों ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी। अब नए साल में भारतीय फैंस को नया कप्तान देखने को मिल सकता है। दरअसल, अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन सकते हैं। रोहित की जगह 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंप सकते हैं। दरअसल, रोहित का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। यहीं कारण है कि उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
बॉर्डर गावस्कर के बाद भारत को स्वदेश में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने हैं। इंग्लैंड भारत में पांच टी20आई और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी जबकि पहला एकदिवसीय मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस सीरीज को दोनों ही देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20आई से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें वनडे में आराम दिया जाता है को उनके स्थान पर किसी और को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। एकदिवसीय श्रृंखला में वह रोहित (Rohit Sharma) के स्थान पर कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। खबरें हैं कि बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए आराम दे सकती हैं।
ऐसे में बुमराह की अनुपस्थिति में भी कप्तानी के अहम दावेदार शुभमन गिल ही हो सकते हैं। गिल भारत के लिए 1 टी20आई मुकाबले में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि वह अब तक 14 टी20 मैचों में भी कमाल संभाल चुके हैं, जिसमें उन्हें 6 में जीत तो 8 में हार का सामना करना पड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगी रोहित की वापसी
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी कर सकते हैं। रोहित की कप्तानी में भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तो वहीं इस टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस मेगा मुकाबले के लिए अभी से अपनी कमर कस ली है।
ये भी पढे़ं- भारतीय टेस्ट टीम की हालत सुधारने के लिए आज ही इन 5 खिलाड़ियों की होनी चाहिए एंट्री, नहीं तो भूल जाओ अगला भी WTC