6,6,6,6,4,4,4,4,4... 25 चौके-15 छक्के! इस भारतीय बल्लेबाज ने 3 घंटे में तोड़ा रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड, रचा इतिहास

Published - 31 Dec 2024, 11:52 AM

6,6,6,6,4,4,4,4,4... 25 चौके-15 छक्के! इस भारतीय बल्लेबाज ने 3 घंटे में तोड़ा Rohit Sharma का 264 रन...
6,6,6,6,4,4,4,4,4... 25 चौके-15 छक्के! इस भारतीय बल्लेबाज ने 3 घंटे में तोड़ा Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड, रचा इतिहास Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: एकदिवसीय क्रिकेट यानी वनडे में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाजों का जिक्र किया. उसमें टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम ना लिया जाए. भला ऐसा कैसे हो सकता है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में 265 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. माना जा रहा था हिटमैन का यह रिकॉर्ड अमर रहेगा. लेकिन, एक भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....

इस खिलाड़ी ने तोड़ा Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड

इस खिलाड़ी ने तोड़ा Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी ने तोड़ा Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 नवंबर साल 2025 को श्रीलंका के खिलाफ 256 रनों की रिकॉर्ड़ तोड़ पारी खेली थी. उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के देखने को मिले थे. उन्होंने पूरे 3 घंटे बैटिंग कर इस करिश्माई आकंड़े को छुआ था. लेकिन, उनके उस स्कोर को भारतीय खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने साल 2022 में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

उन्होंने अरूणाचल के खिलाफ 141 गेंदों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 277 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले थे. हालांकि बता दें कि जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में यह आंकड़ा छुआ था जो वनडे प्रारूप में आता है. जबकि रोहित ने यह करिश्मा इंटरनेशन क्रिकेट में अपने नाम किया था.

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan

नारायण जगदीशन की पारी के दम पर तमिलनाडु ने 435 रनों से जीता मैच

नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) की पारी (277) के दम पर इस मुकाबले को तमिलनाडु ने 435 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. यह विजय हजारे ट्रॉफी में किसी टीम को मिली अबतक की सबसे बड़ी जीत में से एक हैं. बता दें कि तमिलनाडु ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए. इस दौरान के बल्ले से नारायण जगदीशन 277 रनों की पारी देखने को मिली.

जबकि साई सुदर्शन ने 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसकी वजह से 500 रनों का आकंड़ा पार हो सका. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेशन की टीम महज 77 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान 8 बल्लेबाज 10 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सके. जिसकी वजह से 435 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी.

Tamil Nadu vs Arunachal,
Tamil Nadu vs Arunachal, Photograph: ( )

यह भी पढ़े: हो गया फैसला, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी करने वाला है Rohit Sharma को रिप्लेस, एमएस धोनी को रुला चुका है खून के आंसू

Tagged:

Narayan Jagadeesan Vijay Hazare Trophy Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.