टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन सबसे महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जीत हासिल की थी।
ऐसे में इस बार भी रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही टीम में और ऑस्ट्रेलिया के दौरे वाली टीम में बड़ा बदलाव होता हुआ नजर आएगा। कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की जाएगी तो वहीं कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कौन से खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है….
Border Gavaskar Trophy में बदलेगी टीम इंडिया
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो वहीं उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।
केएल राहुल की जगह लेंगे चेतेश्वर पुजारा
न्यूीजलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल खेल रहे हैं लेकिन इस सीरीज के बाद उनकी टीम इंडिया के छुट्टी होना तय माना जा रहा है। बीते कुछ समय में केएल राहुल के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। टीम मैनेजमेंट इसके बाद भी उनको मौका दे रही है लेकिन बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए टीम मैनेजमेंट किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा और उनकी जगह टीम में चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जा सकता है।
चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार दोहरा शतक जड़ा है और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इसी के साथ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है और बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में पुजारा का बल्ला आग उगलता नजर आता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा डेब्यू का मौका
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा अपने निजी कारणों के चलते शुरूआत के दो मैचों से बाहर हो सकते हैं जिसके चलते उनकी जगह सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें मौका मिल सकता है। इसी के साथ इंडिया ए की टीम भी उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी और उस टीम में ईश्वरन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Border Gavaskar Trophy में होगी मोहम्मद शमी की वापसी
बीते एक साल की इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। इंजरी से उभरने के बाद शमी एक बार फिर से पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। जिसके चलते टीम इंडिया में उनकी वापसी अब तय नजर आ रही है।
लेकिन उनकी वापसी के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में सिराज का प्रदर्शन प्रभावी नजर नहीं आया है। साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद से ही उनकी लय गायब नजर आ रही है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
वाशिंगटन सुंदर की होगी टीम इंडिया में एंट्री
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भी उनका जाना तय नजर आ रहा है। पहले मैच से बाद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में भी टीम के साथ जोड़ लिया गया है। पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया था। उनके टीम में शामिल होने के साथ ही अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी कर दी जाएगी, इस बात के संकेत मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए अक्षर पटेल की जगह सुंदर को टीम में तरजीह दी जा रही है।
यह भी पढ़िए- LA Olympics में क्रिकेट के शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच