लॉस एंजलिस ओलंपिक (LA Olympics) में एक बार फिर से 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में आखरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में एक बार फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है।
ऐसे में अब लॉस एंजलिस ओलंपिक (LA Olympics) में क्रिकेट के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए उसके मैच के लिए नए वेन्यू की तलाश की जा रही है। आइए जानते हैं इसको लेकर क्या नया अपडेट सामने आया है।
LA Olympics में क्रिकेट का बड़ा अपडेट
128 सालों के बाद एक बार फिर से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है। क्रिकेट के साथ साथ चार और नए खेलों को भी ओलंपिक में जगह दी गई है। बेसबॉल/सॉफ़्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लाक्रोस (छह खिलाड़ी), और स्क्वैश को भी इस बार होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक (LA Olympics) में शामिल किया गया है।
लेकिन कमेटी के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती क्रिकेट के लिए वेन्यू का चयन करने में आ रही है। लॉस एंजलिस और भारत के समय में समय का काफी अंतर है जिसके चलते वहां मैच होने से व्यूयरशिप पर फर्क पड़ेगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार इसी के चलते सभी मैचों को न्यूयॉर्क में करवाने का फैसला किया जा रहा है।
भारत की व्यूयरशिप के चलते यह फैसला
लॉस एंजलिस और भारत के समय में 12 घंटे 30 मिनट का अंतर होता है। जिसका मतलब है कि अगर लॉस एंजलिस में रात 8 बजे मैच शुरू करवाया जाता है तो भारत में सुबह मैच टेलीकास्ट होगा जिसके चलते मैच की व्यूयरशिप पर इसका असर पड़ेगा। लेकिन अगर बात करें न्यूयॉर्क की तो भारत के साथ 9 घंटे 30 मिनट का अंतर है। ऐसे में टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए न्यूयॉर्क क्रिकेट के मैचों के लिए सबसे सही जगह नजर आ रही है। इसी के चलते लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट के सभी मैच न्यूयॉर्क में होंगे।
वेन्यू डिसाइड करना होगी बड़ी चुनौती
लॉस एंजलिस ओलंपिक (LA Olympics) के ऑरगेनाइजर्स के लिए टाइम जोन के अलावा सबसे बड़ी चुनौती क्रिकेट के लिए वेन्यू का चयन करने की होगी। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप के लिए जिन मैदानों का इस्तेमाल किया गया था उनको टूर्नामेंट के तुरंत बाद हटा दिया गया था। इसके अलावा डल्लास, टेक्सस और फ्लोरिडा कुछ और शहर हैं जहा क्रिकेट के मैदान हैं। इन जगहों पर भी मैच करवाए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर लॉस एंजलिस ओलंपिक कमेटी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़िए- LSG ने रिटेंशन से पहले नए कप्तान के नाम की कर दी घोषणा, KL Rahul को बाहर पंजाब के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान