ये 3 खिलाड़ी कभी नहीं करेंगे गौतम गंभीर को माफ, जब से बने हैं कोच कर दिया इनका पत्ता साफ

Published - 12 Feb 2025, 10:09 AM

Gautam Gambhir - KL Rahul

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने यह पद संभाला था। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के हाथों घर पर शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा एंड कंपनी को रौंदा। वहीं, अब गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जा रही है।

लेकिन इससे पहले हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया है। टीम से बाहर होने की वजह से इन खिलाड़ियों का करियर बर्बाद होता दिख रहा है। नए कप्तान गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को मौका देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण वह (Gautam Gambhir) इन क्रिकेटर्स के गुनहगार बन गए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी….

ये 3 खिलाड़ी कभी नहीं करेंगे गौतम गंभीर को माफ

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी!
ये 3 खिलाड़ी कभी नहीं करेंगे गौतम गंभीर को माफ, जब से बने हैं कोच कर दिया इनका पत्ता साफ

मोहम्मद सिराज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है। एकदिवसीय क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज कर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट पंडितों ने भी उनके निर्णय पर असहमति जताई है। भारत के लिए 44 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 71 सफलताने हासिल की है, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 5.18 का रहा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने से मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि इसके चलते उन्हें टीम में अपनी जगह भी गँवानी पड़ सकती है।

ईशान किशन

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच की गद्दी संभालने के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन अब भी उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। गौतम गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसकी वजह से ईशान किशन का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है। इस बीच भारतीय फैंस उन्हें युवा बल्लेबाज का गुनहगार मान रहे हैं।

सरफराज खान

हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान 27 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की कुछ बातें बाहर लीक हो गई थी, जिसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सरेआम सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया था। भारतीय हेड कोच अपने बयान के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि, उनके आरोप के बाद खबर आई कि भारतीय चयनकर्ता सरफराज खान को टीम से बाहर करने पर विचार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस बल्लेबाज ने भारत के लिए महज छह मैच ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 371 रन निकले। वहीं, अब उनका टीम में वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: बुमराह के बाद यशस्वी जायसवाल भी हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, इस वजह से रोहित-गंभीर ने दुबई ले जाने से किया इनकार

यह भी पढ़ें: स्टोइनिस के बाद मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापस लिया नाम, 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

Tagged:

Gautam Gambhir Mohammed Siraj ISHAN KISHAN Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.