बुमराह के बाद यशस्वी जायसवाल भी हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, इस वजह से रोहित-गंभीर ने दुबई ले जाने से किया इनकार
Published - 12 Feb 2025, 06:37 AM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: बीसीसीआई ने 11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। प्रोविजनल स्क्वाड में चुने गए मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को बैक-अप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम स्क्वाड से उन्हें बाहर कर दिया गया है। यशस्वी की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिसका नाम प्रोविजनल स्क्वाड के दौरान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।
यशस्वी को किया बाहर
18 जनवरी को प्रोविजनल स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल को बतौर बैक-अप ओपनर के तौर पर 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया था, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में उन्होंने डेब्यू मैच खेला था। हालांकि, इस मुकाबले में वह सिर्फ 15 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे वनडे से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।
हालांकि, किन कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर करने का फैसला किया है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया होगा।
इस खिलाड़ी ने यशस्वी को किया रिप्लेस
इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में सरप्राइज एंट्री मिली है। वरुण ने टी20आई सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 14 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। वहीं, कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां पर उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी का परिचय दिया था और मिस्ट्री स्पिन से वह लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे।
हालांकि सफलता के तौर पर उनके हाथ सिर्फ 1 विकेट लगी थी। यही कारण है कि शायद वरुण को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि वरुण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है, जिसके मेंटर खुद गौतम गंभीर रह चुके हैं और वह वरुण की गेंदबाजी को काफी बारीकी से जानते हैं, जिसके चलते उन्हें यह मौका दिया गया होगा। लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बिना खुद को साबित करने का मौका दिये उन्हें ऐसे टीम से बाहर करने का फैसला भी लोगों के समझ से परे है।
विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण का दमदार प्रदर्शन
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बेहद कमाल का रहा था। इस युवा स्पिनर ने कर्नाटक के लिए इस वनडे टूर्नामेंट में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 12.16 की जबरदस्त औसत से 18 विकेट चटकाए थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। इस टूर्नामेंट में वरुण का इकॉनमी भी 5 से नीचे रहा था, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चुना गया होगा। दुबई की पिच वरुण को काफी रास आ सकती है और वह अपनी मिस्ट्री स्पिन के जाल में विदेशी गेंदबाजों को फंसाने में कामयाब हो सकते हैं, जिसके चलते यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को बाहर करके वरुण को शामिल किया गया होगा।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर
Tagged:
team india Champions trophy 2025 yashasvi jaiswal