स्टोइनिस के बाद मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापस लिया नाम, 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
Published - 12 Feb 2025, 05:44 AM

Table of Contents
Mitchell Starc: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कंगारू टीम ने 11 फरवरी को फाइनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इससे पहले मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसका हम पूरी तरह से सम्मान करते हैं। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की जगह अब इस युवा गेंदबाज को शामिल किया गया है, जिसकी हर गेंद 150 KMPH की रफ्तार से बल्लेबाज के पास पहुंचती है।
मिचेल स्टार्क को किया रिप्लेस
हेजलवुड और पैट कमिंस के बाहर होने के बाद गेंदबाजी की अगुवाई करने की सारी जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क के कंधों पर दिखाई दे रही थी, लेकिन अब उन्होंने भी अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है।
स्पेंसर जॉनसन और मिचेल स्टार्क लगभग एक ही तरह से गेंदबाजी करते हैं, जिसके चलते उन्हें मिचेल स्टार्क के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है। स्पेंसर मैच में करीब 150 की गति से गेंदबाजी करते हैं, जिसके साथ ही वह इतनी ही स्पीड पर गेंद को स्विंग और सीम दोनों करवा सकते हैं। उनकी इस काबिलीयत के चलते ही चीफ सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया है।
एक साथ 5 दिग्गज खिलाड़ी बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। सबसे पहले मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दाहिनी पिंडली में चोट की वजह से इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि कप्तान पैट कमिंस भी टखने की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दल का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था तो अब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर
Tagged:
Champions trophy 2025 australia cricket team Spencer Johnson mitchell starc