चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद इन 3 बल्लेबाजों की टीम इंडिया में एंट्री तय! भरेंगे सिनीयर्स की जगह

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले बैक टू बैक जीतने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में टीम कमाल की दिखाई...

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले बैक टू बैक जीतने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में टीम कमाल की दिखाई दी है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं उन 3 भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनके इन खिलाड़ियों की जगह टीम (Team India) में शामिल होने की संभावना है।

चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद इन 3 बल्लेबाजों की टीम इंडिया में एंट्री तय!

champions trophy

रियान पराग 

भारतीय युवा ऑलराउंडर रियान पराग का पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। असम के इस बल्लेबाज ने अब तक कई प्रभावशाली पारियां खेली है। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी से दर्शक और टीम इंडिया (Team India) मैनजमेंट भी काफी प्रभावित नजर आई है। इसके वह स्पिन गेंदबाजी करने में भी काबिल है।  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह टीम में रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं। खबर है कि मार्की टूर्नामेंट के बाद जड्डू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे।

यशस्वी जायसवाल 

इस सूची का दूसरा नाम धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हुई। हालांकि, अभी तक उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका नहीं मिला है। भारत कए लिए उन्होंने एक ही मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 15 रन निकले। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल के लिए वनडे टीम के दरवाजे खुल जाएंगे। वह इस प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन करके स्थायी स्थान के लिए अपना दावा पेश करने की कोशिश करेंगे।

मयंक यादव 

आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से बवाल काटने वाले मयंक यादव ने अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित किया और भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाई। लेकिन अभी तक वह भारत के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही डेब्यू कर पाए हैं। 22 वर्षीय गेंदबाज का लिस्ट ए करियर काफी शानदार रहा है। दिल्ली के लिए 17 मुकाबले खेलते हुए वह 34 विकेट झटकने में कामयाब हुए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.35 का रहा। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने पहुंची थी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में Ex पत्नी नताशा भी कुछ नहीं!

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही प्लेइंग-XI में बड़ा बदलाव, गंभीर ने इस मैच विनर को किया बाहर, तो अर्शदीप की हुई एंट्री!

team india yashasvi jaiswal Champions trophy 2025 Riyan Parag Mayak yadav