अक्टूबर में वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, नए कप्तान-उपकप्तान घोषित!

Published - 04 Mar 2025, 10:48 AM

IND vs WI 2025 Test Series

Team India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, अब भारतीय टीम की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में जगह बनाने पर होगी, जिसके चलते भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल अक्टबर में दो टेस्ट मैच की मेजबानी करनी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं बल्कि नए कप्तान और उप कप्तान मैदान पर उतरेंगे!

रोहित नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान?

दो टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है, जिसके लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दे सकते हैं और उनकी जगह भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की कप्तानी सौंप सकते हैं। शुभमन को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें कि शुभमन फिलहाल टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम के उप कप्तान हैं और उन्हें रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके बाद वह भविष्य में टेस्ट के साथ व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

बदल सकता है उप कप्तान!

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन रोहित के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, जिसके चलते बुमराह की जगह यशस्वी जायसवाल को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल सफेद जर्सी में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं उनका घर और घर के बाहर रिकॉर्ड्स शानदार हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यशस्वी ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 88.66 की औसत से 266 रन ठोके हैं, जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जबकि टेस्ट में वह भारत के लिए 52.88 की औसत से रन बनाते हैं।

पाटीदार-अय्यर की हो सकती है वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में श्रेयस अय्यर की वापसी संभव हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेल रहे हैं, जिसके बाद अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में हेड कोच गौतम गंभीर वापसी करवा सकते हैं। वहीं, पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में केरल के खिलाफ 92 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पाटीदार का बल्ला खूब गरजा था, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार और नीतीश कुमार रेड्डी।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W..' क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक पल, अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर ढेर, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W...., इंग्लैंड की टीम हुई ध्वस्त, सिर्फ 15 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

Tagged:

IND vs WI team india shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.