W,W,W,W,W..' क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक पल, अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर ढेर, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट

क्रिकेट के इतिहास में अंग्रेजों (England Cricket Team) ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे दुनिया की टीम कभी अपने नाम दर्ज करना नहीं चाहेगी। अंग्रेजों की पूरी टीम सिर्फ 3 रन पर ढेर हो गई।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Wirral CC Scorecard

England Cricket Team: क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें कभी कोई टीम अपने नाम दर्ज करवाना नहीं चाहेगी, लेकिन अग्रेंजों (England Cricket Team) की एक टीम महज 3 पर ढेर हो गई। इस मैच में 10 बल्लेबाज ऐसे थे जो अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। इस मैच में बल्ले से सिर्फ एक रन आया था, तो वहीं दो रन लेग बाई के जरिए टीम के टोटल में जुड़े थे। खास बात यह है कि टीम 109 रनों का पीछा करते हुए पूरी टीम 10 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक सकी और इस मुकाबले को गंवा बैठी।

10 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाताWirral CC

इंग्लैंड (England Cricket Team) की चेशायर लीग मैच में एक मुकाबला विरल क्रिकेट क्लब और हैसलिंगटन के बीच खेला गया था। इस मैच में हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि विरल की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी क्योंकि टी20 मैच में 109 रनों का लक्ष्य 10 में से 9 बार आसानी से चेज कर लेती है, लेकिन इस बार विरल की टीम के साथ बिल्कुल इसका उलट हुआ।

109 रनों के लक्ष्य के जवाब में विरल क्रिकेट क्लब की पूरी पारी सिर्फ 3 रन पर सिमट गई, जबकि 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने फतरे हॉब्सन ने एक रन बल्ले से बनाया तो दो रन उन्होंने लेग बाई की बदौलत बनाए थे और विरल की पूरी पारी सिर्फ 3 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में हैसलिंगटन की टीम की ओर से इस्टेड और ग्लेडहिल ने 6 और 4 विकेट हासिल किए थे, जिसके बदौलत उनकी टीम को 105 रन की बड़ी जीत मिली थी।

विरल ने मांगी मदद

109 रनों का पीछा करते हुए महज 3 पर पर विरल की टीम ऑलराउट होने के बाद विरल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' का उपयोग करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज प्रथम एकदाश में हमारी टीम 105 रन से हारी है, लेकिन दुखद बात यह है कि विरोधी टीम हमारे सामने सिर्फ 108 रन ही बना सकी। इसके अलावा क्लब ने ट्वीट करके इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे उन्हें कोचिंग देने का अनुरोध किया था, जिसमें माइकल वॉन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, फिल टफनेल और डेविड लॉयड का से गुजारिश की थी, जिन्होंने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W...., इंग्लैंड की टीम हुई ध्वस्त, सिर्फ 15 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए गौतम-अगरकर ने तैयार कर लिया 15 खिलाड़ियों का खाका, ईशान-संजू-बुमराह की वापसी, तो पंत-शमी बाहर

England Cricket Team