England Cricket Team: क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। बहुत सारे रिकॉर्ड ऐेसे भी होते हैं, जिसे कोई भी टीम अपने नाम के साथ जोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी, एक ऐसा ही रिकॉर्ड क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के नाम दर्ज है। वर्तमान में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों गिनी जाने वाली इंग्लैंड की टीम एक टीम महज 15 रन पर ढेर हो गई थी। खास बात यह है कि इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम के 7 बल्लेबाज ऐसे थे, जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे तो एक बल्लेबाज ने 15 में से सबसे अधिक 6 रन का योगदान दिया था।
नहीं चला एक भी बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/y0Zvcdqe9DR7UlA543rn.png)
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मैच 14-16 जून 1922 को वॉरिकशायर और हैम्पशायर के बीच इंग्लैंड (England Cricket Team) के बर्मिंघम में खेला गया था। काउंटी चैंपियनशिप में खेले जा रहे इस मुकाबले में वॉरिकशायर ने पहले बल्लेबाजी करते 223 रन पर सिमट जाती है। इसके बाद हैम्पशायर से उम्मीद थी कि वह वॉरिकशायर के इस स्कोर से आगे जाकर अच्छी और बड़ी बढ़त आसानी से हासिल कर लेंगे।
लेकिन वॉरिकशायर के तेज गेंदबाज हेनरी हॉवेल और फ्रेडी कालथोर्पे ने घातक गेंदबाजी के आगे हैम्पशायर की पूरी पारी सिर्फ 15 रन पर सिमट गई। हैम्पशायर के सात बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, तो वहीं, फिल मीड ने नाबाद 6, कप्तान लॉर्ड टेनिसन ने चार और विलियम शर्ली ने 1 रन बनाया था, लेकिन इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज खाता तक खोलने में असफल रहा था।
वॉरिकशायर के गेंदबाजों ने मचाया तूफान
इंग्लैंड (England Cricket Team) की इस घरेलू प्रथम क्षेणी मुकाबले में वॉरिकशायर के घातक तेज गेंदबाज हेनरी हॉवेल और फ्रेडी कालथोर्पे की रफ्तार भरी गेंदें किसी भी हैम्पशायर के गेंदबाजों के पले तक नहीं पड़ रही थी और यह दोनों तेज गेंदबाज अपनी गति और स्विंग का भरपूर फायदा उठाकर हैम्पशायर की पूरी पारी को सिर्फ 15 रन पर समेट देते हैं। इस मैच में हेनरी हॉवेल ने 4.5 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे तो वहीं फ्रेडी कालथोर्पे ने 4 ओवर में 4 रन देकर चार विकेट अपने खाते में डाले थे। इन दोनों गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी ने हैम्पशायर की पहली पारी को सिर्फ 8.5 ओवर में समेट दिया।
हैम्पशायर ने जीता मुकाबला
पहली पारी में 15 रन पर ढेर होने के बाद सभी को लग रहा था कि वॉरिकशायर इस मुकाबले को आसानी से अपने पक्ष में कर लेगी, जिसके बाद वॉरिकशायर ने पहली पारी में हैम्पशायर को 15 रन पर ढेर करने के बाद फॉलोओन खेलने के लिए बुलाया, लेकिन इस बार हैम्पशायर के बल्लेबाजों ने सभी की उम्मीदों को उलट प्रदर्शन किया और स्कोर बोर्ड पर 521 रन ठोक दिए। 314 रनों का पीछा करने उतरी वॉरिकशायर की दूसरी पारी सिर्फ 158 रन पर सिमट गई और इस मैच को हैम्पशायर ने पहली पारी में 15 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद 155 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
ये भी पढे़ं- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पृथ्वी-अर्जुन-शार्दुल-गायकवाड़ का नाम पर लगी मुहर!
ये भी पढे़ं- अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आई बारिश, तो इस तरह निकलेगा मैच का नतीजा, ये टीम मानी जायेगी विजेता