/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/UjAcfGrYqBQ97948Rbrt.png)
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सितंबर में किया जा सकता है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। मेजबानी बीसीसीआई के पास है, लेकिन भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते टूर्नामेंट श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है। टूर्नामेंट भले ही कहीं पर भी हो, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खिलाड़ियों का चयन लगभग कर लिया है। एशिया कप (Asia Cup 2025) में ईशान किशन, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह वापसी करते दिखाई देंगे। तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कैसी हो सकती है एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम, किसके हाथ में होगी कमान, जानिए....
लगभग तय है कप्तान- विकेटकीपर की जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इसलिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम लगभग पक्का माना है। सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद से टी-20 के कप्तान रहे हैं। वहीं, इस अहम टूर्नामेंट में हेड कोच गौतम गंभीर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की वापसी करा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे। वहीं, टीम की सलामी बल्लेबाजी युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे। नंबर-3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं। तो नंबर-4 की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर या संजू सैमसन को जगह मिल सकती है।
ईशान किशन की होगी वापसी?
एशिया कप (Asia Cup 2025) में ईशान किशन वापसी कर सकते हैं। साथ ही ईशान को प्लेइंग-11 में नंबर 5 की पोजिशन दी जा सकती है। ईशान किशन काफी समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी का इंतजार खत्म हो सकता है। हालांकि, रियान पराग भी टीम में मौजूद होंगे। युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक को टीम की उप-कप्तानी दी जा सकती है।
बुमराह की होगी वापसी, शमी होंगे बाहर
गेंदबाजी यूनिट की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह की वापसी पक्की मानी जा रही है। वहीं, मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन एशिया कप में उनकी वापसी पक्की है। साथ ही टीम में हर्षित राणा, अर्शदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मयंक यादव को भी गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित स्क्वाड-
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।