/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/eMENiYEswx3T8Hbew80Q.png)
Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। लेकिन स्क्वॉड का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को खटक रहा है। भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को जगह देना तो बहुत दूर की बात हो चुकी है अब तो इस होनहार खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में मौका तक देने के लिए भी नहीं राजी थे। लेकिन, सेलेक्टर्स और कप्तान की जिद पर उन्हें 15 सदस्यीय दल में तो मौका मिल गया लेकिन खेलने के लिए वो तरस गए हैं। आखिर कौन है ये खिलाड़ी जानेंगे इस रिपोर्ट में...?
इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में नहीं चाहते थे गंभीर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/vFQpj519p4rl0KRuZFe2.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया लगातार जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट की स्क्व़ॉड सेलेक्शन में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर अजीत अगरकर आमने-सामने थे। दिग्गजों के एकमत न होने के चलते अनाउंसमेंट के लिए की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी दो घंटे देर से हुई थी। जहां पर गौतम गंभीर ने विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को प्राथमिकता देने की बात कही थी। जिसके बाद साफ हो गया था कि पंत को इंग्लैंड सीरीज की तरह ही एक भी मैच में मौका नहीं मिलने वाला है। गौतम गंभीर ने कहा था कि,
मैं ये कह सकता हूं कि अगर वो (ऋषभ पंत) टीम का हिस्सा हैं, तो वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है। लेकिन फिलहाल, जाहिर तौर पर केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं। जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपर को हमारे जैसी क्वालिटी के साथ नहीं खिला सकते। उम्मीद है कि जब उन्हें (ऋषभ पंत) मौका मिले, तो उन्हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए। फिलहाल मैं यही कह सकता हूं।
सेलेक्टर और कप्तान से पंत को लेकर हुई थी अनबन
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका देने को लेकर लगातार खिलाफ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के सेलेक्शन में दो बड़े फैसलों पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की राय को दरकिनार की गई थी।
रिपोट्स में दावा किया गया कि टीम की घोषणा से पहले गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच लंबी बैठक हुई थी। जहां पर गंभीर चाहते हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को शामिल करने के पक्ष में थे। लेकिन कप्तान रोहित और चीफ सेलेक्टर अगरकर ने ऋषभ पंत को सेलेक्ट किया और उन्हें टीम में जगह मिल गई।
गंभीर ने किया था संजू से वादा
ऋषभ पंत की बजाय टीम में संजू सैमसन को चुनने की वजह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का खिलाड़ी से खास लगाव माना जाता है। सैमसन ने एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम उनसे कहा था कि उनके (संजू) के पास कुछ खास है। वो किसी भी हालत में उन्हें सपोर्ट करेंगे। बता दें, संजू सैमसन ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ डेब्यू किया था। तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो ऐसी...’
ये भी पढ़ें- दुबई भ्रमण पर निकला है टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, एक भी मैच में रोहित-गंभीर जगह देने को नहीं राजी