Washington Sundar की एंट्री से खतरे में पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, दूसरे टेस्ट से रोहित-गंभीर करेंगे बाहर

Published - 21 Oct 2024, 06:59 AM

Washington Sundar

Washington Sundar: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को आठ विकेट से पटखनी दी। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आई। पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी तो की, लेकिन वह कीवी टीम के सामने बड़ा टारगेट नहीं रख पाए। इसके चलते उसको करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

इस हार के बाद बीसीसीआई ने आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव किया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने 25 वर्षीय बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर को तीन साल के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनका वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की एंट्री के बाद पत्ता कट सकता है....

वॉशिंगटन सुंदर की वापसी की काटेगी इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता!

केएल राहुल

केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद वह दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बना सके। वह लंबे समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है।

ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। हाल ही में उनका रणजी ट्रॉफी 2024 में प्रदर्शन लाजवाब रहा था।


रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा

दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी बेंगलुरु टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में उन्होंने काफी संघर्ष किया। दो पारियों मे उन्होंने पांच रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए तीन ही सफलता हासिल कर पाए।

ऐसे में पुणे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) रवींद्र जडेजा के लिए सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। टेस्ट में बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। चार टेस्ट मैच में उन्होंने 66 से भी ज्यादा की औसत से रन कुटें हैं।


मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम इस सूची में होना कोई बड़ी बात नहीं है। पहले मैच में वह सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए थे। इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन निराशानक रहा था।

मोहम्मद सिराज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ही लय से भटके दिखाई दिए हैं। लिहाजा, टीम इंडिया मैनेजमेंट दूसरा मैच जीतने के लिए उन्हें बेंच पर बैठा सकती है। उनकी फ़ॉर्म में चल रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का चयन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: KS Bharat के साथ रणजी ट्रॉफी 2024 में घट गई ऐसी घटना, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट में हार के बाद ने Rohit Sharma शुभमन गिल की हेल्थ पर दिया अपडेट, बताया दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

Tagged:

IND vs NZ ravindra jadeja Washington Sundar kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.