वर्ल्ड कप 2023 में मिले मौके का फायदा भी नहीं उठा पा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, बार-बार टीम को धकेल रहे हैं हार के पास 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
These 3 players of Team-India are not playing the role of victory in World Cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के धमाकेदार प्रदर्शन का जलवा बरकरार है। भारत (Team India) में चल रहे इस टूर्नामेंट में अब तक खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय फैंस को लग रहा है कि इस साल का वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) खिताब टीम इंडिया ही जीतेगी।

इस बीच भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इन खिलाड़ियों ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी विश्व कप में भारत के लिए विलेन साबित हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब तक तक अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। चलिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर...

अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए Team India के ये 3 खिलाड़ी

शुभमन गिल 

Team India: Shubman Gill

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था। एशिया कप 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनसे फैंस और टीम प्रबंधन को काफी उम्मीदें थी। लेकिन इससे पहले ही शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए और वह कुछ मैच नहीं खेल सकें।

हालांकि, जब उन्होंने वापसी की तो वह अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। दरअसल, शुभमन गिल अब तक वर्ल्ड कप के 4 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। क्योंकि वह चार पारियों में 104 रन ही बना सके। इन मुकाबलों में वह एक ही अर्धशतक जड़ सके हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

श्रेयस अय्यर 

Team India: Shreyas Iyer

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में फ्लॉप रहे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। श्रेयस अय्यर के इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को खासा निराश किया। दरअसल, प्रशंसकों को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी से विश्व कप में धमाल मचा देंगे।

लेकिन अभी तक उनकी ऐसी परफ़ोर्मेंस नहीं देखने को मिल रही है। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 6 वर्ल्ड कप मैचों में सिर्फ 1 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 134 रन जड़े हैं। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा रही है।

शार्दुल ठाकुर 

Shardul Thakur (1)

भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के घातक ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह दी थी। उन्हें टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग को मौजबूती देने के लिए भारतीय खेमे में शामिल किया गया था। लेकिन वह टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरे उतर पाने में नाकाम रहें। शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप 2023 में 3 मुकाबले खेले हैं। मगर इस दौरान वह ना तो गेंदबाजी में कमाल कर सके, जबकि शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। शार्दुल ठाकुर ने 3 मुकाबलों में केवल 2 ही विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india shreyas iyer Shardul Thakur shubman gill World Cup 2023