इन 3 खिलाड़ियों ने प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से एशिया कप 2023 में बनाई जगह, एक तो रोहित शर्मा का है 'रिश्तेदार'

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इन 3 खिलाड़ियों ने प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से Asia Cup 2023 में बनाई जगह, एक तो रोहित शर्मा का है 'रिश्तेदार'

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया. एशिया कप 2023  (Asia Cup 2023)के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो इसके सही हकदार नहीं थे. इस लेख में हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ी का नाम बताने वाले हैं, जिन्हें ज़बरदस्ती टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल (KL Rahul)

Kl Rahul

एशिया कप 2023  (Asia Cup 2023)के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह दी गई है. जबकि वह पूरी तरीके से फिट नहीं है. अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि केएल राहुल शुरुआती दो या तीन मैच के बाद पूरी तरीके से फिट हो सकते हैं.

इसके बावजूद भी उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज खेला था. ऐसे में एशिया कप 2023 में केएल राहुल को लय प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है.

तिलक वर्मा (Tilak Varma)

Tilak Varmaआईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी एशिया कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की सीरीज़ में शानदार खेल दिखाया था. लेकिन वनडे फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)जैसे बड़े टूर्नामेंट में तिलक को मौका देना, जल्दबाज़ी हो सकती है. अगर उन्हें एशिया कप में अंतिम एकादश में जगह मिलती है, तो उनके उपर अधिक दबाव रहेगा.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Team India

श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)की टीम का हिस्सा बनाया गया है, जबकि वह लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. श्रेयस अय्यर को साल के शुरुआत में हुई बॉर्डर गावस्कर-ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी को खेला था. लगभग 8 महीने बाद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलेंगे, जो उनके लिए कड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer asia cup 2023 Tilak Varma