ये 3 खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया में कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो गंभीर का है सबसे बड़ा चहेता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
these 3 players can replace ravindra-jadeja in t20 format for team india

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को बैक टू बैक तीन तगड़े झटके लगे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 30 जून को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर उन्होंने अपने संन्यास की खबर भारतीय फैंस को दी।

लिहाजा, अब वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरना जारी रखेंगे। रवींद्र जडेजा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी (Ravindra Jadeja) जगह किस ऑलराउंडर को टीम में मौका दिया जाएगा? ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम में जड्डू की जगह लेने के लिए कौन दावेदार हैं।

Ravindra Jadeja की जगह लेने के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी

वेंकटेश अय्यर   

  • इस साल खेले गए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर वेंकटेश अय्यर ने सुर्खियां बटोरी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए प्रभावशाली नजर आए थे।
  • इतना ही नहीं उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन जब साल 2021 में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे तो उनकी टीम में एंट्री हुई।
  • हालांकि, इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाक्म रहे। लेकिन अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
  • लेकिन अपनी जगह पक्की करने के लिए वेंकटेश अय्यर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनका करियर संकट में पड़ जाएगा।
  • दो वनडे मैच में उनके नाम 24 रन दर्ज है, जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 133 रन ही बना पाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की है। टी20 के चार मैच में गेंदबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने पांच विकेट निकाले।

वॉशिंगटन सुंदर  

  • 24 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी इस खास सूची में शुमार है। उन्होंने साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। लेकिन अभी तक वह टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए हैं।
  • उन्हें अक्सर टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता है। लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास ने उनके लिए टीम के दरवाजे खोल दिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
  • उन्होंने चार टेस्ट मैच की छह पारियों में 265 रन बनाए हैं। 19 वनडे मैच में वह 265 रन बना सके। टी20 के 43 मैच खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने 265 रन जमाए हैं। इन मैच में उन्होंने क्रमशः छह, 18 और 34 विकेट झटकी है।

अभिषेक शर्मा 

  • आईपीएल 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले अभिषेक शर्मा का नाम इस लिस्ट में होना लाज़मी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में उनके बल्लेबाज ने जमकर आग उगली थी।
  • अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दी और भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल कर बड़ा मौका दिया।
  • वहीं, खबरें हैं कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल सकते हैं। ऐसे में अगर उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो इस दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।
  • क्योंकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास लेने के बाद टी20 टीम इंडिया में स्पिन ऑलराउंडर की जगह खाली हो गई है। अब अभिषेक शर्मा की स्पिन गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी टीम में उनकी जगह पक्की कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team ravindra jadeja Washington Sundar abhishek sharma Venkatesh iyer