these 3 players can replace ravindra-jadeja in t20 format for team india
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को बैक टू बैक तीन तगड़े झटके लगे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 30 जून को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर उन्होंने अपने संन्यास की खबर भारतीय फैंस को दी।

लिहाजा, अब वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरना जारी रखेंगे। रवींद्र जडेजा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी (Ravindra Jadeja) जगह किस ऑलराउंडर को टीम में मौका दिया जाएगा? ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम में जड्डू की जगह लेने के लिए कौन दावेदार हैं।

Ravindra Jadeja की जगह लेने के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी

वेंकटेश अय्यर   

  • इस साल खेले गए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर वेंकटेश अय्यर ने सुर्खियां बटोरी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए प्रभावशाली नजर आए थे।
  • इतना ही नहीं उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन जब साल 2021 में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे तो उनकी टीम में एंट्री हुई।
  • हालांकि, इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाक्म रहे। लेकिन अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
  • लेकिन अपनी जगह पक्की करने के लिए वेंकटेश अय्यर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनका करियर संकट में पड़ जाएगा।
  • दो वनडे मैच में उनके नाम 24 रन दर्ज है, जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 133 रन ही बना पाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की है। टी20 के चार मैच में गेंदबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने पांच विकेट निकाले।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse