IPL 2025 ऑक्शन में नाम देते ही अनसोल्ड हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में शर्मा जी का बेटा भी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण (IPL 2025) न केवल मैदान पर बल्कि ऑक्शन टेबल पर भी रोमांच से भरा होगा। 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Know about RTM rule of IPL 2025 mega auction

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण (IPL 2025) न केवल मैदान पर बल्कि ऑक्शन टेबल पर भी रोमांच से भरा होगा। 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ियों के लिए खरीदार ढूंढना मुश्किल होगा। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2025 मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में अनसोल्ड रह सकते हैं। इस लिस्ट में शर्मा जी का बेटा भी शामिल है।

IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 3 स्टार भारतीय खिलाड़ी 

अजिंक्य रहाणे 

Ajinkya-Rahane-csk

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नाम पर भी बोली लगने वाली है। पिछले सीजन के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। वहीं, अब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। युवा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां उन्हें नजरअंदाज कर सकती है। नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है। अजिंक्य रहाणे ने 185 मैच की 171 पारियों में 4642 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में वह 13 मैच में 242 रन बनाने में सफल रहे थे। 


ईशांत शर्मा 

इस सूची का दूसरा नाम धाकड़ भारतीय गेंदबाज और शर्मा जी के बेटे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है। पिछले पांच सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाला यह गेंदबाज आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के मंच पर भी उतरेगा। हालांकि, शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदने में रुचि दिखाएगी। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र और प्रदर्शन में गिरावट हो सकती है। आईपीएल 2024 के नौ मैच की नौ पारियों में वह 10 विकेट ही झटक पाए थे। 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में 110 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 92 विकेट लगे। 


विजय शंकर 

33 वर्षीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। साल 2014 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 72 मैच खेले, जिसमें वह 1115 रन बना सके। इस दौरान उनका औसत 25.34 का रहा। वहीं, 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 9 विकेट ली। टी20 प्रारूप में विजय शंकर का स्ट्राइक रेट अक्सर सवालों के घेरे में रहा है। कई मौकों पर उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए काल साबित हुई। 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के लिए दुबारा टीम इंडिया का चयन, रोहित-सरफराज-सिराज-केएल बाहर, अब ये 18 खिलाड़ी लेंगे ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

vijay shankar ajinkya rahane ishant sharma IPL 2025 Mega auction IPL 2025