पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला है तब से टीम (Team India) में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वह टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. उनके चीफ सिलेक्टर बनने के बाद कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित की गई टीम इंडिया में भी अजीत अगकर (Ajit Agarkar) ने युवा खिलाड़ियों को जगह दी है. लेकिन इसकी वजह से भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लगातार नज़रअंदाज़ हो रहे हैं. पिछले कई समय से ये अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हो पाए.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म हो चुका है और इनके पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा अनदेखा किया जा रहा है और इनके पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.
Ajit Agarkar ने खत्म किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर
शिखर धवन
इस सूची में सबसे पहला नाम है भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के धाकड़ खिलाडी शिखर धवन का. एकदिवसीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद शिखर धवन को लम्बे समय से टीम में जगह नहीं दी जा रही है. 37 वर्षीय बल्लेबाज़ 50 ओवर के क्रिकेट में पिछले साल आखिरी बार बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया था. इसके बाद उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
शिखर धवन को न तो एशिया कप 2023 में खेलने को मिला और न ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में. इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गयी टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन ने आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं, अगर उनके क्रिकेट करियर की बात तो उन्होंने 167 मुकाबलों किए 164 पारियों में उन्होंने 6793 ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
युज़वेंद्र चहल
इस फेहरिस्त का दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र का है. 33 वर्षीय गेंदबाज़ को टी20 में तो शामिल किया जाता है, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. जिसके चलते उनका वनडे क्रिकेट करियर लगभग खत्म होता नज़र आ रहा है. युज़वेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए नहीं चुना गया था.
इसके अलावा उनको आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी नहीं हिस्सा बनाया गया. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटक रही है. हालांकि, वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टी20 में फोकस कर सकते हैं. युज़वेंद्र चहल ने 72 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट अपने नाम खाते में दर्ज की है.
जयदेव उनादकट
तीसरा और आखिरी नाम 31 वर्षीय गेंदबाज़ जयदेव उनादकट का है. हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था, जिसका हिस्सा जयदेव उनादकट को भी बनाया गया. उन्हें 12 साल के बाद वनडे टीम में जगह दी गई थी. इतना ही नहीं, कैरेबियाई गेंदबाज़ो के खिलाफ जयदेव उनादकट को अपनी काबिलियत दिखाने का मौक़ा भी मिला, लेकिन इसमें असफल हो गए.
इसलिए जब एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का चयन हुआ तो मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनको अनदेखा कर दिया. हालांकि, इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुना जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें ड्राप कर दिया गया. इसके अलावा जयदेव उनादकट को टेस्ट और टी20 में भी सिलेक्ट नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह कभी भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा