IPL में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं यह 3 घातक गेंदबाज, एक के लिए तो पानी की तरह पैसा बहा चुकी है MI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं यह 3 घातक गेंदबाज, एक के लिए तो पानी की तरह पैसा बहा चुकी है MI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आने वाल सीज़न मे अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे. गौरतलब है कि जस्सी इन दिनों अपनी चोट से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खेमे में जस्सी की कमी काफी खलेगी. उन्होंने मंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन मुंबई को बुमराह की जगह दूसरा विकल्प ढूंढना होगा. हमारी लिस्ट में ऐसे तीन धाकड़ गेंदबाज़ हैं जो जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में ले सकते हैं और ये गेदबाज़ मुंबई के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट..

जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff)

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडॉर्फ का इस लिस्ट में पहला नाम आता है. जेसन बेहरेनडॉर्फ मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं और वह बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह खेल सकते हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए 75 लाख रूपये खर्च किए थे. हालांकि जेसन बेहरेनडॉर्फ को आईपीएल में ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने बिग बैश में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने आईपीएल के पांच मैच में पांच विकेट झटक चुके हैं.

डुआन जानसेन (Duan Jansen)

publive-image

20 लाख रूपये में मुंबई के स्क्वाड में शामिल होने वाले दाएं हाथ के गेंदबाज़ डुआन जानसेन भी बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकते हैं. बताते चलें कि डुआन जानसेन ने पिछले कुछ समय में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि डुआन जानसेन को ज्यादा खिलाड़ियों ने नहीं खेला है ऐसे में वह मुंबई के लिए काफी अहम हो सकते हैं. 22 साल के इस गेंदबाज़ के पास हुनर की कोई कमी नहीं है. अगर टीम इन्हें अंतिम एकादश में मौका देती है तो ये गेंदबाज़ विरोधियों पर कहर बन कर टूटेगा.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)

publive-image

जोफ्रा आर्चर का शुमार दुनिया के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ में होता है. उनकी स्टीक गेंदबाज़ी से मुंबई इंडियंस को काफी फायदा होने वाला है. मुंबई ने उन्हें आठ करोड़ रूपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. बता दें कि ये घातक गेंदबाज़ बुमराह की जगह लेता हुआ नज़र आ सकता है. 27 साल के जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में 35 मैच में 46 विकेट को अपने नाम किया है. उनका इकॉनमी रेट 7.13 का रहा है. वहीं जोफ्रा का औसत इस दौरान 21.33 का रहा है. जोफ्रा पिछले साल अपनी चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थें.

यह भी पढ़ें: “अब भी मौका नहीं मिला तो…”, संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए अश्विन ने उठाई आवाज, BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

Mumbai Indians jasprit bumrah jofra archer IPL 2023 Jasprit Bumrah Replacement