रोहित शर्मा की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, मन ही मन चाहते हिटमैन ले संन्यास
Published - 11 Mar 2025, 06:15 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपनी कप्तानी में जिताया था। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फाइनल समेत सभी मुकाबलों में अजेय रहा, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि इस टूर्नामेंट में विजयी होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर देंगे, मगर खिताब जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए उन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिसमें उनके संन्यास की खबरें चलाई जा रही थीं। वहीं, टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो मन ही मन रोहित के संन्यास लेने की दुआएं मांग रहे हैं।
रोहित के बाद ईशान किशन की वापसी संभव!
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत के खतरनाक एक्सीडेंट के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में लगातार खेलने के मौके मिल रहे थे। वह भारत के लिए तीनों प्रारुपों में एक अहम खिलाड़ी बन चुके थे, लेकिन दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अचानक वह स्वदेश लौट आए थे, जिसके बाद उन्हें परमानेंट टीम से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात को इग्नोर कर दिया और आईपीएल की तैयारियों में जुट गए थे। हालांकि, रोहित (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद एक ओपनर का स्थान रिक्त हो जाएगा, जिसपर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। वह रोहित की तरह ही वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं।
संजू भी कर रहे हैं इंतजार
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और टी20 में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन भी मन ही मन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की दुआएं मांग रहे होंगे। दरअसल, रोहित की कप्तानी में संजू को एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं, भारत के लिए 42 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेल चुके संजू ने रोहित की कप्तानी में सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं।
संजू को रोहित की कप्तानी में अब तक सबसे कम मौके मिले हैं या फिर उन्हें कई बार टीम से ही बाहर कर दिया गया है। मगर उम्मीद की जा रही है कि रोहित के जाने के बाद संजू को दोबारा वनडे में मौके मिलना शुरू हो सकता और वह रोहित के स्थान पर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं।।
ध्रुव जुरेल को नहीं मिल रहे मौके
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बिल्कुल भी मौके नहीं मिल रहे हैं। जुरेल ने भारत के लिए फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद रांची टेस्ट में जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाग 39 रन बनाए थे।
ध्रुव ने रोहित की कप्तानी में सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनका औसत 63 से अधिक है, लेकिन इसके बावजूद रोहित उन्हें अधिक मौके नहीं देते हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ध्रुव को सिर्फ बेंच पर बैठाया रखा था, लेकिन अगर कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले लेते हैं तो फिर जुरेल को न सिर्फ टेस्ट और टी20 में बल्कि वनडे टीम में भी मौके मिलना शुरू हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के लिए कंफर्म हुए ये 13 नाम, 2 खिलाड़ियों के लिए इन 4 प्लेयर पर चर्चा
Tagged:
team india ISHAN KISHAN Dhruv Jurel Rohit Sharma