चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के लिए कंफर्म हुए ये 13 नाम, 2 खिलाड़ियों के लिए इन 4 प्लेयर पर चर्चा

Published - 11 Mar 2025, 05:39 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को जीतकर दुनिया को बता दिया है कि यह टीम किसी भी परिस्थितियों में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार क्यों मानी जाती है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब के बाद टीम इंडिया की निगाहें इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर होगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई को सौंपी गई है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद एशिया कप के लिए 13 खिलाड़ियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं। जबकि 2 खिलाड़ियों के स्थान पर चार खिलाड़ी के नामों पर चर्चा की जा सकती है।

विराट-रोहित बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जबकि इससे पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था, जिसमें भारत ने खिताब जीता था, तो तब टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे, लेकिन इस बार रोहित के साथ विराट कोहली इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इन दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी थी, जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन दोनों ही दिग्गजों का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। वहीं, इनके फैंस एशिया कप 2025 में जरूर इनको मिस करते दिखाई देंगे।

कप्तान शर्मा को रिप्लेस करेगा यंग शर्मा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी इसी टीम को उतारा जा सकता है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होने के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके इन दोनों दिग्गजों की जगह भरने के लिए खिलाड़ियों पर जंग देखने को मिल रही है। हालांकि, टी20 में रोहित शर्मा की जगह अभिषेक शर्मा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए धमाकेदार शतक ठोक इतिहास रच दिया था, लेकिन इस फॉर्मेट में अभिषेक को यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी संभावनाएं हैं।

कोहली की जगह पर तीन दावेदार!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद जबरदस्त रहा था, लेकिन टी20 में खेलते दिखाई नहीं देंगे, जिसके बाद एशिया कप में विराट की जगह ऋषभ पंत, केएल राहुल या फिर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। पंत पहले भी टी20 फॉर्मेट में कई बार आतिशी पारियां खेलकर खुद कको साबित कर चुके हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स भी काफी शानदार है, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 140 रन बनाने वाले केएल राहुल को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना जा सकता है।

केएल ने भारत के लिए लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है और मैच को जिताकर ही वापस लौटे हैं। वहीं, केएल के आने के बाद एक विकेटकीपिंग का विकल्प भी मैनेजमेंट के पास मौजूद होगा। जबकि बल्लेबाजों के बजाय एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है जो नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर में भी विकेट चटकाने का दम रखते हैं।

भारत के संभावित 15 सदस्यीय खिलाड़ी एशिया कप 2025 के लिए

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2025 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, लगाया गया बैन

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6... आईपीएल 2025 से पहले रियान पराग ने खेली 174 रन की नाबाद पारी, चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी

Tagged:

Champions trophy 2025 Rohit Sharma Asia Cup 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM