ब्रेकिंग: IPL 2025 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, लगाया गया बैन
Published - 11 Mar 2025, 04:43 AM

Table of Contents
IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता केकेआर और पहले टाइटल का इंतजार कर रही आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों की भिड़ंत कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी, लेकिन आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेयरमैन अरूण धूमल से चार चीजों को बैन करने के लिए बात की है। साथ ही उन खिलाड़ियों को भी सख्त हिदायत दी है कि जो इन चीजों के प्रचार-प्रसार करने से दूर रहें।
इन 4 चीजों पर लगा बैन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को दुनियाभर के लोग देखते हैं, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़े कदम उठाएं हैं और टूर्नामेंट के दौरान सिगरेट, तंबाकू. शराब समेत अन्य सभी नशीले पदार्थों के विज्ञापन के प्रचार और प्रसार करने पर रोक लगाने के लिए बात की है। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल ने इंडियन प्रीमियर लीग चेयरमैन अरूण धूमल को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी युवाओं के आदर्श हैं तो ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को शराब या तंबाकू के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
अब टीवी-स्टेडियम में नहीं दिखेंगे तंबाकू के विज्ञापन
अतुल गोयल ने अपने पत्र में लिखा कि IPL (IPL 2025) मैच के दौरान स्टेडियम और टीवी पर इन विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए और इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं, स्टेडियम के आस-पास तंबाकू और शराब की बिक्री पर भी रोक रहेगी। अतुल गोयल ने पत्र में यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के प्रचार से जुड़े खिलाड़ियों और कमेंटेटरों का भी समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि, तंबाकू सेवन से हर साल 14 साल के अधिक लोग अपनी जान गंवाते हैं। भारत में तंबाकू से मरने वाले लोगों की मृत्यु दर विश्व में दूसरे स्थान पर हैं।
22 मार्च से होगी शुरुआत
भारतीय फैंस दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2025 (IPL 2025) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जहां पर दुनिया के कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते दिखाई देंगे। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन के आयोजन किया गया था, जिसके बाद सभी टीमों के स्टार खिलाड़ी इस साल दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6... आईपीएल 2025 से पहले रियान पराग ने खेली 174 रन की नाबाद पारी, चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी
ये भी पढ़ें- 1 हफ्ते में इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, अब बन सकता है भारत का अगला कप्तान
Tagged:
IPL 2025 KKR VS RCB ipl