भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। फाइनल मैच को देखने कई सेलिब्रिटीज के साथ ही टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी पहुंचे। चहल अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ मैच देखने गए थे। अब चहल की नई दोस्त ने ब्रेकअप को लेकर जो कहा है, वो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर से युजवेंद्र चहल को लेकर फैंस का चिंताए बढ़ गई हैं। रिलेशनशिप को लेकर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने कहा कि 'मुझे छट से ब्रेकअप करना...'
रिलेशनशिप को लेकर क्या बोलीं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/11/R8TEePVsUdC0LYyaAuiD.png)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल देखने पहुंची उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरजे माहवाश रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बात कर रही है। इस दौरान वो अपने ब्रेकअप का उदाहरण भी देती हैं। जिसे देखकर चहल के फैंस एक बार फिर से उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वीडियो में आरजे माहवाश कहती हैं कि,
मुझे लाइफ में झट से ब्रेकअप करने वाली बंदी बनना है जो रिलेशनशिप में आने के बाद झट से ब्रेकअप कर ले। लेकिन यहां तो मैं ब्रेकअप से उभर ही नहीं पाती हूं। जितने दिन लोगों के रिलेशनशिप चलते हैं, उतने दिन तो मुझे बाहर आने में लग जाते हैं। लोग पहले दिन ब्रेकअप बोलते हैं और अगले दिन से चिल मारते हैं। मैं पहले 10 ब्रेकअप कार्ड धमकियों में इस्तेमाल करती हूं और जब तक 11वें की बारी आती है तब तक बंदा मुझे सीरियस लेना ही बंद कर चुका होता है।
KRK ने चहल को टैग कर कही ये बात
अपने कमेंट्स से लिए फेमस एक्टर कमाल राशिद खान ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टैग करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि युजवेंद्र चहल हर बार ऐसी ही लड़कियों के साथ फंस जाते हैं। एक बार धोखा खाने के बाद चहल दोबारा इसी तरह की लड़की के साथ फंस गए हैं। कमाल राशिद खान ने आरजे माहवाश का वीडियो शेयर करके ये बात लिखी है। वहीं, फैंस भी वायरल वीडियो देखने के बाद चहल को टैग करके तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं।
फाइनल में वायरल हुई थीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी। आरजे माहवाश ने अपने सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट किए थे। जिसके बाद एक्टर की रिलेशनशिप की बात सच मानी जा रही है। बताते चलें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में युजवेंद्ग चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है। दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी। अब चहल की आरजे माहवाश के साथ रिलेशनशिप की बात कही जा रही है।
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन चुका है ये खिलाड़ी, रोहित-विराट से ज्यादा उठा रहा है टीम का बोझ