IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Published - 11 Mar 2025, 04:56 AM

IPL 2025 (11)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। सभी टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारियां तेज कर ली है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, अब एक और खूंखार खिलाड़ी का आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पत्ता कट गया है। इस खिलाड़ी की इंजरी ने टीम की चिंताएं बढ़ा दी है।

आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका

IPL 2025 (4)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है। 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बाद एक खूंखार गेंदबाज आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो गया है। हालिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव सीजन के पहले चरण का हिस्सा नहीं होंगे।

इंजरी की वजह से कटा पत्ता

ईएसपीएन के हावले से मिली रिपोर्ट की माने तो मयंक यादव अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। अपने डेब्यू मुकाबले में उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। अब अगर वह फिटनेस मानकों को पूरा कर लेते हैं और अपना वर्कलोड बनाने बढ़ाने में सफल होते हैं तो उनकी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे हाफ में वापसी हो सकती है। मालूम हो कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयन यादव को 11 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था।

आईपीएल 2024 में भी किया था चोट ने परेशान

गौरलतब है कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू मैच खेला था। हालांकि, इस दौरान भी वह चोट से जूझते नजर आए थे। लेकिन अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया में एंट्री की। आईपीएल 2025 (PL 2025) में उनकी सबसे तेज गति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ देखने को मिली थी। इस मैच में उनकी मयंक यादव की एक गेंद की रफ्तार 156.7 किलोमीटर रही। अगर उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने चार मैच की चार पारियों में सात विकेट झटकी है। इन मैच में उनका औसत 12.14 का रहा।

यह भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा फाइनल खत्म होते ले रहे हैं संन्यास? खुद शुभमन गिल ने किया कंफर्म, करोड़ों फैंस का टूटने वाला है दिल

यह भी पढ़ें: फाइनल में भारत को हराने के लिए कीवी नहीं, बल्कि खुद ये अकेला भारतीय खिलाड़ी है काफी, चैंपियंस ट्रॉफी में किया है खराब प्रदर्शन

Tagged:

Mayank Yadav lucknow super giants IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.