क्या रोहित शर्मा फाइनल खत्म होते ले रहे हैं संन्यास? खुद शुभमन गिल ने किया कंफर्म, करोड़ों फैंस का टूटने वाला है दिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसी चर्चाएं जोरों पर है. इस मामले पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तोड़ी चुप्पी है. इसके साथ ही उन्होंने जो खुलासा किया है उसे सुन करोड़ों फैंस के दिल टूटने वाले हैं...।
क्या रोहित शर्मा ले रहे हैं संन्यास, खुद शुभमन गिल ने किया कंफर्म, करोड़ों फैंस का टूटने वाला है दिल Photograph: (Google Images)
Shubman Gill: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बड़े मैच से पहले दोनों क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. वहीं इस दौरान भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) से प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि गिल ने हिटमैन के संन्यास पर क्या कुछ कहा?
रोहित शर्मा के संन्यास पर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा के संन्यास पर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में एक मैच बिना हारे फाइनल का सफर तय किया है. उम्मीद है कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का जीत का यह सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन, फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्रकारों के सवाला का आमना-सामना हुआ. इस दौरान उनसे रोहित के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो गिल ने बताया कि
''ड्रेसिंग रूप में इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. रोहित भाई और हम सभी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बारे में सोच रहे हैं. कल हम मैच खत्म होने के बाद वह निर्णय लेंगे.''
''फाइनल में जो टीम दबाव झेलनी वह जीतेगी''
फाइनल मुकाबले हमेशा से ही प्रेशर वाला गेम होता है. खासकर ICC टूर्नामेंट का फाइनल हो तो ना चाहते हुए भी खिलाड़ी प्रेशर लेना शुरू कर देते हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ी से जब इस बारे में पूछा गया को कौन-सी टीम खिताब जीत सकती है तो उन्होंने बड़े सरल शब्दों में कहा,
''दोनों टीमें जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी. बड़े मैच में दबाव होता है जो टीम प्रेशर को अच्छे से हेंडल करेगी, वह फाइनल जीतेगी''
हम जीतने के लिए बेताब हैं: शुभमन गिल
भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था. उसके बाद साल 2017 में फाइनल में पहुंची थी. लेकिन, पाकिस्तान ने भारत के सपनों पर पानी फेर दिया था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी हार हाल में इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे. क्योंकि, उनके पास मौजूदा समय में एक मजबूत साइड है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फाइनल मैच जीतने को लेकर कहा,
''हम पिछले साल 50 ओवर्स का वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार मिली थी. लेकिन, इस बार हम टाइटल जीतने के लिए बेताब हैं''