केएल राहुल की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, मौका मिलते ही छीन लेंगे नाम और शोहरत

Published - 10 Jan 2025, 11:35 AM

KL Rahul Image

KL Rahul: एक दशक से अधिक टीम इंडिया में अपनी सेवाएं दे चुके विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्लेबाजी क्रम अभी तक फिक्स नहीं हो पाया है। बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) किसी सीरीज ओपनर की भूमिका निभाते दिखाई देते हैं तो दूसरी सीरीज में टीम प्रबंधन और कप्तान उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंप देता है।

लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कारण वह उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही है। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शुरुआती 3 मैच में ओपनिंग करने के बाद वह मेलबर्न में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। इसके बाद सिडनी टेस्ट में एक बार फिर वह पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान पर आए। बल्लेबाजी क्रम में निरंतर बदलाव के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद को साबित करने की कोशिश की।

केएल ने किया खुद को साबित

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) का भारतीय पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने दौरे में ओपनिंग का स्लॉट लगभग बुक कर लिया था। इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में कप्तान रोहित की वापसी के बाद भी वह ओपनिंग करते रहे और रोहित ने उस दौरान नंबर 6 पर बल्लेबाजी की।

हालांकि, वह केएल अगले दो मैचों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मेलबर्न में कप्तान ने दोनों पारियों में फिर से ओपनिंग की तो वहीं, केएल राहुल को ओपनिंग स्लॉट खाली कर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा।यहां भी केएल कोई कमाल नहीं दिखा पाए और ना ही कप्तान के बल्ले से रन निकले।

सिडनी टेस्ट में रोहित ने बाहर बैठने का फैसला किया तो एक बार फिर केएल (KL Rahul) ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। वह दोनों पारियों में अच्छी लय में दिखे, लेकिन जल्दी आउट हो गए। केएल ने पूरी सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बावजूद 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में जगह कुछ समय के लिए लगभग फिक्स हो गई है।

केएल की जगह पर नजर गड़ाए बैठे हैं ये तीन खिलाड़ी

एकदिवसीय मुकाबलों में केएल राहुल (KL Rahul) भारत के लिए नंबर 5-6 पर बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में उनकी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पक्की मानी जा रही है। लेकिन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल केएल राहुल की गद्दी पर नजरें टिकाए बैठे हैं। केएल की एक खराब सीरीज के बाद जैसे ही सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाते हैं, तभी यह तीनों के बीच केएल के स्थान के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।

वनडे में संजू सैमसन वापसी के लिए बेताब बैठे हैं, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के होते हुए उनकी जगह टीम में नहीं बन पा रही है, तो टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल बेंच पर बैठे हैं। अगर केएल राहुल को टेस्ट से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल, वनडे में संजू सैमसन और टी20आई में उनकी जगह ईशान किशन की वापसी संभव हैं। लेकिन केएल राहुल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। टेस्ट को छोड़कर केएल राहुल वनडे और टी20आई में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO: BGT सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली, तो पत्नी अनुष्का-बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज जी के पास, मिला ऐसा ज्ञान

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करोड़ों फैंस को रूला गया ये भारतीय गेंदबाज, संन्यास का किया ऐलान, नहीं मिल रहा था मौका

Tagged:

kl rahul KL Rahul Latest news Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.