टी20 टीम में रोहित-विराट की जगह लेने के लिए तैयार हैं ये 2 खिलाड़ी, एक ने तो सिर्फ 17 मैच में बनाए हैं 500 से भी ज्यादा रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीत जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 को अलविदा कह दिया है। उनके अलावा विराट कोहली ने भी इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। लिहाजा, अब से रो-को की जोड़ी टी20 में नजर नहीं आने वाली है।

ऐसे में जहां कुछ युवा खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह लेने की कोशिश करेंगे, वहीं टीम के पास पहले से ही उनकी कमी को पूरा करने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं। लेकिन इस रेस में दो युवा खिलाड़ी सबसे आएंगे हैं। बीत समय में दमदार प्रदर्शन कर इन दोनों खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी  

  • भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली शीर्ष क्रम में मोर्चा संभाला करते थे। हिटमैन की भूमिका ओपनर की थी, जबकि किंग कोहली दूसरे या तीसरे पर बल्लेबाजी के लिए आते थे।
  • लेकिन अब इन दोनों के संन्यास के बाद ये स्पॉट खाली हो गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की खोज में है।
  • हालांकि, टीम में इसके दावेदार मौजूद हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाकर सभी को हैरान कर दिया है।

Virat Kohli की कमी पूरा करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज!

  • टीम इंडिया मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर आजमा सकती है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
  • 22 साल के इस बल्लेबाज ने 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 33.47 की औसत और 161.94 की स्ट्राइक रेट से 502 रन निकलें। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है।
  • वहीं, बात की जाए शुभमन गिल की तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, वह भारत के दूसरे ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

ऐसा रहा है दोनों युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • लेकिन उनके पास तीसरे नंबर पर खेलने का खासा अनुभव है। टेस्ट और वनडे में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए है। 14 टी20 सीरीज में उन्होंने 335 रन जड़े हैं।
  • इस दौरान उनका औसत 25.77 और स्ट्राइक रेट 148 का रहा। वैसे तो शुभमन गिल का ऑलओवर रिकॉर्ड लाजवाब है, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024