New Update
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. भारतीय बोर्ड का मकसद है कि इजंर्ड खिलाड़ी और खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले.
जिसके उनकी आसानी से टीम इंडिया में वापसी कराई जा सके. लेकिन, 2 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने बोर्ड की इस बात को तबज्जों देने से इंकार कर दिया. जब उन्हे BCCI सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर दिया तो अब यह दोनों प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट को महत्व दें रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन मनमानी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में...
इन 2 प्लेयर्स ने BCCI की बातों अनसुना कर भुगती सजा
- भारत में ऑफ सीजन में घरेलू क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है. बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है.
- जिसके लिए BCCI ने 5 टीमों का ऐसान कर दिया है. जिसमें कुल 61 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ.
- दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे बड़ी प्लेयर्स भी खेलते हुए नजर आएंगे.
- लेकिन, पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को हिस्सा लेने की हिदायत थी. लेकिन. लेकिन, ईशन किशन और श्रेयस अय्यर ने बोर्ड की बात को अनसुना कर दिया.
- जिसका खामियाजा यह रहा कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया और BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा.
ईशान किशन को बोर्ड से पंगा लेना पड़ा भारी
- ईशान किशन टीम इंडिया के उबरते युवा खिलाड़ियों में एक हैं. लेकिन, उन्हें BCCI से पंगा लेगा भारी पड़ गया.
- दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन होना था.
- लेकिन, उससे पहले ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए बोर्ड से ब्रैक मांग लिया. जिसके बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो गए.
- लेकिन, अब टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर हो गए हैं.
- बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से शतकीय पारी खेली.वहीं इस महीने दिसंबर में दलीर ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. इस सीरीज में रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेंगे.
श्रेयस अय्यर अब घरेलू क्रिकेट को दे रहे हैं महत्व
- श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं. लेकिन, वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए. अय्यर ने 79 बॉल पर केवल 22 रन ही बना सके.
- इसलिए उन्हें लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन, उन्होंने BCCI की बात को कोई महत्व नहीं दिया.
- मगर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले अय्यर दलीप ट्रॉफी इंडिया-D का कप्तान चुना गया.
- श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद छीन ली जाएगी कप्तानी, पूर्व कप्तान दोबारा संभालेगा जिम्मेदारी