भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2023 बेहद ही खास है। क्योंकि लगभग 12 साल बाद भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होगी। दरअसल, विश्वकप 2023 से पहले सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप 2023 होगा।
वहीं, अभी तक अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस बीच एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत की संभावित टीम लीक हो गई है।
World Cup 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
दरअसल, एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की 18 सदस्यीय संभावित टीम सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, वह इस समय टीम इंडिया से दूर हैं। चोटिल होने की वजह से वह क्रिकेट से दूर हैं।
लेकिन एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वह फिट हो जाएंगे। इसलिए वह दोनों टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इनके अलावा विश्व कप और एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल के भी शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का नाम इस टेन्टेटिव टीम में मौजूद नहीं है।
तेज़ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जसप्रीत बुमराह
पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय टीम को अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी खमी खली थी। चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन अब वह रिकवर कर चुके हैं और उनकी मैदान पर वापसी भी हो गई है।
ऐसे में वह एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनके अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों को मिल सकती है। हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 और Asia Cup 2023 के लिए चुने गए ये 18 खिलाड़ी -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युज़वेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर