इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस भारतीय खिलाड़ी के करीबी पर बाघ ने किया हमला, तुरंत हुई मौत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी के घर पर मातम पसर गया है। इस भारतीय खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को बाघ ने हमला करके मार दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
There is mourning in Team India ahead strart 2nd T20 against England Indian player Minnu Mani close aunt died due to tiger attack

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20आई सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही इस भारतीय खिलाड़ी (Team India) के घर में शौक की लहर दौड़ पड़ी है। दूसरे टी20आई से ठीक पहले इस स्टार खिलाड़ी के करीबी पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। खिलाड़ी के घर हुई इस दुखद मौत के बाद प्रियंका गांधी ने भी शौक व्यक्त किया। सरकार ने बाघ को पकड़ने के आदेश दे दिए हैं।

बाघ ने किया हमला, मौके पर मौत

minnu mani Tiger

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) के लिए तीन वनडे और चार टी20आई मुकाबले खेल चुकीं 25 साल की मिन्नू मणि के घर में मातम छा गया। केरल के वायनाड में मिन्नू मणि की चाची के ऊपर अचानक बाघ ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिन्नू मणि की चाची शुक्रवार को कॉफी बीन्स की कटाई कर रही थीं तभी उनपर बाघ ने हमला कर दिया, जिसके चलते उन्होंने तभी दम तोड़ दिया।

ONmanorama के हवाले से भारतीय खिलाड़ी (Team India) ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में अभी-अभी मालूम चला। पंचरक में बाघ ने जिस महिला पर हमला किया है वह उनके चाचा की पत्नी हैं। यह खबर काफी हैरान-परेशान करने वाली है। टीम इंडिया (Team India) की स्टार प्लेयर मिन्नू मणि ने इलाके के अन्य लोगों की सुरक्षा की मांग की है और उम्मीद जताई है कि हमलावर बाघ को जल्द ही पकड़ दिया जाएगा।

सरकार ने की आर्थिक मदद

इस घटना के बाद वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। जबकि केरल राज्य सरकार ने मिन्नू मणि की चाची राधा के परिवार के लिए तुरंत 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। वहीं, प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मुझे श्रीमती राधा की दुखद मौत से काफी दुख पहुंचा है। जिन्हें मनन्थावडी के पंचराकोली में कॉफी की कटाई के दौरान बाघ ने हमला करके मार डाला था। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस गंभीर मुद्दे के समाधान के लिए स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है।''

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा की चोट ने बढ़ाई गंभीर-सूर्या की टेंशन, आखिरी 4 टी20 से होंगे बाहर, रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W..., पाकिस्तान के इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में ली हैट्रिक, फिर 6 विकेट झटक पूरी टीम को समेटा

team india Ind vs Eng Minnu Mani