/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/Fzp8KY3ZWglZIjvfRrfQ.png)
Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी, शनिवार को दूसरा टी20आई मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जाएगा, लेकिन चंद घंटों पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले टी20आई में जबरदस्त 79 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा करने अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद वह लंगड़ाते मैदान के बाहर जाते दिखाई दिए। दूसरे टी20आई में अभिषेक की मौजूदगी मुश्किल दिखाई दे रही है, जबकि उनके बचे हुए मैचों में खेलने पर भी संकट मंडरा रहा है। अगर अभिषेक (Abhishek Sharma) फिट नहीं होते हैं तो उन्हें यह तीन धाकड़ खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
दूसरे टी20आई से पहले टीम इंडिया फील्डिंग का अभ्यास कर रही थी, इसी दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी अभ्यास में शामिल थे। लेकिन एक गेंद को पड़ने के चक्कर में उका टखना मुंड गया और वह मैदान पर ही दर्द से कराहने लगे। इसके बाद मैदान पर तुरंत फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया और थोड़ा बहुत उपचार करने के बाद वह मैदान के बाहर चले गए। इसके बाद वह बल्लेबाजी के अभ्यास के लिए भी नहीं आए थे, जिसके बाद उनका दूसरा टी20आई खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अगर वह तीसरे टी20आई से पहले भी फिट नहीं होते हैं तो फिर उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है, जिसमें यह तीन नाम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रबल दावेदार हैं।
ईशान-गायकवाड़ की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बीसीसीआई का विवाद किसी से छिपा नहीं है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने विजय हजारे में दमदार प्रदर्शन किया था, जबकि टी20आई में ओपनिंग करने का उनका पास अच्छा अनुभव भी है। जबकि ईशान भी अभिषेक की तरह की बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में बीसीसीआई इन्हें मौका दे सकती है।
ईशान के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। ऋतुराज ने महाराष्ट्र के लिए बड़ौदा के खिलाफ सिर्फ 83 गेंदों पर 89 रन की तूफानी पारी खेली है। उनकी इस पारी में कुल 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर पर काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
साई सुदर्शन की हो सकती है वापसी
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साई सुदर्शन ने भारत के लिए अंतिम मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेला था, लेकिन इस बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए कुल 3 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 63.50 की दमदार औसत के साथ 127 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, साई सुदर्शन ने 45 मैच में 39.78 की औसत और 130.45 के स्ट्राइक रेट से 1512 रन बना चुके हैं। बीसीसीआई अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को भी मौका दे सकती है।
ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,4... कप्तान शुभमन गिल ने रणजी में गेंद को बनाया फुटबॉल, टी20 अंदाज में खेल मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक