Team India: भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए साल 2024 उस तरह से नहीं गया, जिसकी उम्मीद वह साल की शुरुआत में कर रहे थे। 2024 भारत (Team India) के कुछ खिलाड़ियों के लिए किसी श्राप से कम नहीं था। इसी साल पहले उनका क्रिकेट करियर दांव पर लगा, तो फिर उनकी पत्नियों ने उन्हें धोखा देकर बची-खुची कसर पूरी कर दी।
हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा जल्द ही तलाक ले सकते हैं। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। काफी लंबे समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इसी बीच भारत के एक और स्टार खिलाड़ी का घर टूटता दिखाई दे रहा है।
हार्दिक-नताशा भी हुए अलग
जुलाई 2024 में भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक ने तलाक ले लिया था। हार्दिक और नताशा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद मई 2020 में शादी की थी। इसके बाद कपल फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के साथ दूसरी बार शादी की थी, लेकिन पिछले साल जुलाई में यह कपल अलग हो गया था।
साल 2024 में हार्दिक पंड्या को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। मुश्किल दौर से गुजर रहे हार्दिक को 2024 में मुंबई इंडियंस ने टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा था। साथ ही इस दौरान हार्दिक को दर्शक हूटिंग भी कर रहे थे, लेकिन टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक ने सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मारा था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद जुलाई में यह कपल अलग हो गया था।
धवन की 8 साल की टूटी शादी
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन 2024 भी उनके लिए उतना खास नहीं रहा, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। अक्तूबर 2023 में कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाया, जिसके साथ ही दोनों की 8 साल की शादी भी समाप्त होगई। कोर्ट ने शिखर पर क्रूरता के आधार पर तलाक को मंजूरी थी। बता दें कि आयशा मुखर्जी और शिखर धवन ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 को शादी की थी।
ऑस्ट्रेलियाई मूल की आयशा मुखर्जी शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ी थीं। लेकिन शादी से पहले उन्होंने धवन से वादा किया था कि वह उनके साथ भारत में ही रहेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शादी के बाद वह ऑस्ट्रेलिया चली गईं। तलाक के बाद धवन एक दम से टूट गए थे। साथ ही वह अपने बेटे जोरावर से भी नहीं मिलने के कारण काफी उदास रहने लगे थे। तो उन्हें भारतीय टीम (Team India) में खेलने का मौका भी नहीं मिल रहा था। हर तरफ से हार चुके धवन ने अगस्त 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया।
चहल की टूटी शादी, मनीष पांडे के रिश्ते पर लटकी तलवार
भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी भी टूट गई है। करीबी सूत्र का कहना है कि जल्द ही दोनों तलाक की आधिकारिक घोषणा कर देंगे। चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी थी, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
चहल के साथ-साथ भारत के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे का भी उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी के बीच रिश्ते में कटास पैदा हो गई है। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है तो उनकी वाइफ आश्रिता ने मनीष के साथ अपलोड की गई सारी फोटोज को डिलीट कर दिया है। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि यह कपल भी शादी के पांच साल बाद अलग हो सकता है।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें हुई अलग! अब खुद भारतीय गेंदबाज ने किया ऑफिशियल ऐलान, पत्नी से टूटा 4 साल का रिश्ता
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर का टूटा घर, पति-पत्नी ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 5 साल पहले की थी शादी