ऑस्ट्रेलिया T20I के लिए टीम ने तय किया अपना उप-कप्तान, 36 वर्षीय दिग्गज बैटर को बोर्ड ने सौंपी कमान
Published - 27 Jul 2025, 12:45 PM | Updated - 27 Jul 2025, 12:51 PM

Australia : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड में है और युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रही है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए उड़ान भरना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि बोर्ड ने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
Australia टी20 सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अक्टूबर में 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उसमें अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत से पहले साउथ अफ्रीका की टीम से 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज का पहला मैच 10 अगस्त को मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला जाएगा. उससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
इस सीरीज के लिए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 36 वर्षीय एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को कप्तान के रूप में चुना है. बता दें कि मार्कराम इस प्रारूप में मार्च 2023 से कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 8 T20I मैच टीम की कप्तानी की है. जिसमें 2 जीत, 6 हार, और कुल जीत प्रतिशत लगभग 25 फीसद है.
लेकिन, एडेन मार्कराम को टी20 ट्राई सीरीज में आसाम दिया था. उनकी गैरहाजिरी में रासी वैन डेर डुसेन को कप्तान चुना गया था. मगर, मार्कराम वापसी पर रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
इन 3 युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अफ्रीकन टीम में 3 युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. 29 वर्षीय विकेटकीपर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को मौका मिला है. उन्होंने SA20 लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी वजह से उन्हें इस साल जुलाई में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में चुना गया.
इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली. वहीं चयनकर्ताओं ने प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भी टी20 सीरीज में मौका दिया है. वहीं दूसरी जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल किया गया है. उन्हें आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के धमाका करते हुए देखा जा चुका है. उनके अलावा 31 वर्षीय ऑल राउंडर प्रेनेलन सुब्रायेन (Prenelan Subrayen) के हाथ जेकपॉट लगा है.
इस खिलाड़ी ने SA20 लीग और घरेलू क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है. अब उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरने का सुनहारा मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दरवाजे उनके लिए खुल सकते हैं.
AUS vs SA 2025 टी20 सीरीज कार्यक्रम
पहला टी20 मैच - 10 अगस्त, मार्रारा स्टेडियम, डार्विन
दूसरा टी20 मैच - 12 अगस्त, मार्रारा स्टेडियम, डार्विन
तीसरा टी20 मैच - 16 अगस्त, कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स
Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका टी20 टीम : एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर