बड़ी खबर: चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma दिया बड़ा झटका, इस वजह से टेस्ट की कप्तानी से हटाया
Published - 07 May 2025, 08:04 PM | Updated - 07 May 2025, 08:05 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2022 से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. टी20 और वनडे में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, टेस्ट प्रारूप में हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम को निराशा का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ5 मैचों की BGT 2025 ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत को जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले चयनकर्ता कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका दे सकते हैं.
Rohit Sharma से टेस्ट की छीनी जा सकती है कप्तानी
टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा. अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. जिसमें 3-0 से हार मिली. वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली. जिसकी वजह से भारत का WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया था.
वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि टेस्ट से रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जा सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाने से पीछे हट सकते हैं.
इंग्लैंड के दौरे मिल सकता है नया कप्तान
भारती क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा नजर नहीं आने वाले हैं. ऐसे में टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा ?
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगल टेस्ट कप्तान कौन हो सकता है. खबरों की माने इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को प्रमानेंट कप्तान के रूप में चुना दा सकता है, जबकि केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकता है.
रोहित शर्मा टेस्ट में रन बनाने के लिए कर रहे थे सफर
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रैड बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन काफी निराशाजन रहा है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही थी.
बता दें कि रोहित 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे थे. ये बात किसी से छिपी नहीं थी. उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से रन निकले. जिसकी वजह से रोहित कापी परेशान भी नजर आए थे
यह भी पढ़े: PBKS vs DC: पंजाब के हराने के लिए अक्षर पटेल ने रचा चक्रव्यूह, प्लेइंग-XI में कर सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
Tagged:
Rohit Sharma