जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू का लालच देकर सेलेक्टर्स ने निकाल दी पूरी उम्र, उसने 19 रन देकर झटके 5 विकेट

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद एक खिलाड़ी को कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। पूरी उम्र निकालने के बावजूद वह कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। लेकिन, रणजी में एक बार फिर 5 विकेट लेकर....

author-image
CA Hindi Author
New Update
jalaj saxena Debut

Team India: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट का दौर जारी है। रणजी ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिन्हें सेलेक्टर्स ने डेब्यू का लालच देकर भी अभी तक डेब्यू का मौका नहीं दिया। बढ़ती उम्र के साथ अब इस खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का सपना भी टूटता दिखाई दे रहा है, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सत्र के छठे राउंड में इस धाकड़ गेंदबाज ने गेंद से अलग ही कोहराम मचाया हुआ है। इस खिलाड़ी ने पारी में महज 19 रन देकर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया है।

घरेलू क्रिकेट में मचाया गदर

jalaj saxena

38 वर्षीय जलज सक्सेना अपनी घरेलू टीम केरल के लिए बेहद कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए इस ऑफ स्पिनर ने बिहार के गेंदबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया और एक-एक करके बिहार के बल्लेबाजों का शिकार करते रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल ने सलमान निजार (150) के दमदार शतक की बदौलत पहली पारी में 351 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बिहार पहली पारी में सिर्फ 64 रन पर ढेर हो गया। 

पहली पारी में केरल की और से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जलज सक्सेना ने 7.1 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। जबकि फॉलोओन खेलने उतरी बिहार दूसरी पारी में 118 रन बनाकर सिमट जाती है। इस बार भी जलज का कहर बिहार के बल्लेबाजों पर जमकर बरसा और उन्होंने दूसरी पारी में भी पंजा खोला। जलज ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 34 रन देकर 5 शिकार किए और टीम इंडिया (Team India) को पारी और 169 रन की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

नहीं मिला डेब्यू का मौका

जलज सक्सेना ने साल 2005 में मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने केरल का रुख किया और लगातार टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते रहे। प्रथम श्रेणी में 147 मुकाबले खेल चुके जलज सक्सेना को कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने इंडिया ए का प्रतिनिधित्व जरूर किया था। 

जलज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 147 मैच में कुल 477 विकेट अर्जित किए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 33.56 की दमदार औसत से 6880 रन भी बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। वह अपने करियर में 34 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं, जबकि 19 बार उन्होंने अलग-अलग टीमों के खिलाफ फाइव विकेट हासिल किए हैं जो रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक हैं। बिहार 19वीं टीम बनी, जिनके खिलाफ जलज ने पंजा खोला है। उन्होंने पंकज सिंह (18 बार) को पछाड़ा है।

ये भी पढ़ें- 1 या 2 बार नहीं बल्कि 3 बार बेईमानी कर टीम इंडिया ने जीता मैच, कन्कशन सब्स्टीट्यूट का फायदा उठाकर क्रिकेट को किया शर्मिंदा

ये भी पढ़ें- 'बेईमानी से जीता भारत...', इंग्लैंड को मिली हार के बाद जोस बटलर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूटा गुस्सा, फैसले को बताया घटिया

team india Jalaj Saxena Ranji Trophy 2024-25