जिस खिलाड़ी को बनना चाहिए था टीम इंडिया का कप्तान, उसका क्रिकेट में नहीं ध्यान, अय्याशी ले डूबी क्रिकेट करियर
Published - 02 Feb 2025, 10:03 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर किसी युवा खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन, कुछ होनहार खिलाड़ियों को खराब किस्मत किस्मत के चलते मौका नहीं मिल पाता है. वहीं कुछ प्लेयर्स को समय से पहले चांस मिल जाता है तो वह उसकी कदर नहीं कर पाते हैं, हम आपको इस लेख में एक ऐसे भारतीय टीम के होनहार युवा बल्लेबाज की कहानी के बारे में बताएंगे. जिसकी बैटिंग की तुलना विस्फोटक बल्ले से वीरेंद्र सहवाग से होती थी. लेकिन, उस प्लेयर ने अपनी मनमानी और खराब आदतों के चलते अपने करियर को बर्बाद कर लिया. अब भारतीय टीम (Team India) में वापसी के लिए दर-ब दर की ठोकरे खा रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Team India के इस खिलाड़ी पर लगे चुके हैं कई गंभीर आरोप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/VdueFJTQVWyGmKtQF9cH.png)
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को विश्व भर में अपने शानदार खेल और डिसिप्लिन के लिए जाना जाता है. विराट कोहली उसकी जीती जागती पहचान हैं, किंह कोहली को उनकी बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि फिटनेस के लिए मिसाल के तौर पर पेश किया जाता है. लेकिन,एक खिलाड़ी ने भारतीय टीम का नाम खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उस खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) है. जिन्हें सबसे कम उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया था.
लेकिन, वह अपनी इस कामयाबी को ज्यादा दिन चला नहीं पाए. उन पर मैदान पर गलत व्यवाहर और अधिकारियों से बहसबाजी करने के आरोप लग चुके हैं. हाल में उन्हें रणजी के मैच से बाहर कर दिया था. जिसके लिए कारण बताया गया था कि वह रात-रातभर पार्टी करते हैं और सुबह नेट सेशन में हिस्सा नहीं ले पाते. जिस पर पृथ्वी शॉ और एसोसिएशन के बीच ट्विटर वार भी देखने को मिला था.
शराब के नशे में फैन के साथ कर चुके हैं मारपीट
बात पिछले साल की है. जब भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर एक महिला फैन से मारपीट करने के आरोप लगे थे. उनकी किसी बात पर कहासुनी और हाथापाई की नौबत आ गई थी. यह घटना होटल में एक पार्टी के दौरान घटी थी. इस दौरान फैन और भारतीय खिलाड़ी शराब के नशे में थे. शॉ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे.
तभी कुछ फैंस ने उनसे साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ने मना कर दिया जिसके बाद यह पूरी घटना घट गई. इसके बाद भी हाल ही में वो अपने बर्थडे पर कई हसीनाओं के बीच घिरे हुए डांस करते हुए और पार्टी करते हुए स्पॉट हुए थे. इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी.
पृथ्वी शॉ अनुशासनहीनता के चलते हुए बाहर
कई बार खिलाड़ियों का खराब आचरण उनके लिए करियर को ले डूबता है. ऐसा ही कुछ हालत टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ देखने को मिला था. पृथ्वी शॉ अनुशासनहीनता के आरोप लगने के बाद, उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी से बाहर कर दिया था. वहीं आईपीएल 2025 में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसके पीछे खराब फिटनेस और खराफ फॉर्म को बड़ा कारण बताया गया.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4...., 50 चौके- 15 छक्के, श्रेयस अय्यर का रणजी में धमाल, 2 शतकों की मदद से बना डाले 480 रन
Tagged:
team india Prithvi Shaw bcci